रेवाड़ी: प्रजापति महासभा के आह्वान पर 27 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को लेकर जन जागरण यात्रा आज रेवाड़ी पहुंची गई. जहां कुतुबपुर स्थित प्रजापति धर्मशाला में समाज के लोगों ने जन जागरण यात्रा के साथ आए दिल्ली महासभा के अध्यक्ष रामसिंह खंडोडिया का जोरदार स्वागत किया.
रामसिंह खंडोडिया ने बताया कि अभी तक आई सभी सरकारों में हो रही समाज की अनदेखी और अपने अधिकारों को लेकर रामलीला मैदान में यह धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है. जिसके लिए वे अभी तक देश के अलग-अलग राज्यों में समाज के लोगों को निमंत्रण देने के बाद आज रेवाड़ी पहुंचे हैं.
उन्होंने कहा कि देश के संविधान के मुताबिक मौलिक अधिकारों में हर वर्ग का प्रतिनिधित्व कुल आबादी के हिसाब से होता है, जिसके मुताबिक उनकी कुल जनसंख्या 10 फीसदी है. अगर प्रतिनिधित्व की बात की जाए तो यह समाज शून्य पर खड़ा है. अभी तक की सभी सरकारों में उनके समाज की अनदेखी होती रही है और यहां तक कि वे काफी पीछे चले गए हैं. इसके लिए उन्होंने अनेक बार संघर्ष भी किया, लेकिन किसी सरकार में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई.
उन्होंने मोदी सरकार को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अभी तक जो भी प्रधानमंत्री बने, उन्होंने केवल सवर्णों के लिए ही काम किया है. क्योंकि आरक्षण को गलत ढंग से परिभाषित किया जा रहा है. पर यह समाज चुप नहीं बैठेगा और अगर फिर भी सरकार ने समाज की कोई सुनवाई नहीं की तो आने वाले चुनावों में वह जरूर सबक सिखाएंगे.
झज्जर
ठीक ऐसे ही हालात झज्जर में भी देखने को मिले हैं. वहां भी 9वें दिन एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. कर्मचारी नेता चंद्रकांता का कहना हैं कि उनकी अभी तक कि सारी बातचीत सरकार से विफल रही. अगर सरकार नहीं मानती है, तो उनका विरोध आगे आंदोलन में बदल जाएगा.