रेवाड़ी: धारुहेड़ा कस्बे में राजस्थान के भिवाड़ी से छोड़े गये फैक्ट्रियों के दूषित पानी ने एक बार फिर समस्या पैदा कर दी है. पूरे इलाके में ये दूषित काला पानी भर गया है. पानी से इलाके में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. ये कोई बारिश का पानी नहीं बल्कि राजस्थान से छोड़ा गया फैक्ट्रियों का दूषित पानी है. पानी के चलते लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. सड़क पर चल रहे वाहनों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के भिवाड़ी से धारूहेड़ा में फिर आया दूषित पानी, 2 दिन पहले रेवाड़ी प्रशासन ने राजस्थान पर दर्ज करवाई थी FIR
रेवाड़ी प्रशासन के निर्देश पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने राजस्थान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. लेकिन मुकदमा दर्ज कराने के बाद भी राजस्थान से भारी संख्या में आज धारुहेड़ा में दूषित पानी प्रवेश कर गया. सोहना रोड के साथ लगने वाले सेक्टर 4 और 6 की कॉलोनियों में फैक्ट्रियों का काला दूषित पानी घुस गया है. लोगों ने अपने घरों के आगे बांध बनाकर पानी को रोका है. प्रदूषित पानी के चलते पीने वाला पानी भी अब जहर बन गया है.
भिवाड़ी और धारुहेड़ा के बीच दूषित पानी की ये समस्या नई नहीं है. ये मुद्दा 5 साल से भी पुराना है. ये विवाद एनजीटी के पास भी पहुंच चुका है. इस मामले में एनजीटी की तरफ से राजस्थान सरकार को फटकार लगाने के साथ ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के आदेश दिए गए थे. राजस्थान से आ रहे दूषित पानी को लेकर 5 दिन पहले ही धारुहेड़ा शहर को बंद कराया गया था और तहसील के सामने नगर पालिका चेयरमैन कंवर सिंह यादव धरने पर बैठे थे.
ये भी पढ़ें- भिवाड़ी से धारूहेड़ा आ रहा दूषित पानी, रेवाड़ी पॉल्यूशन विभाग ने राजस्थान के खिलाफ दर्ज करवाई FIR
-
भिवाड़ी से धारूहेड़ा आ रहा दूषित पानी, रेवाड़ी पॉल्यूशन विभाग ने राजस्थान के खिलाफ दर्ज करवाई FIR#RainAlert #WeatherUpdate #WeatherReport #floodalert https://t.co/BEy4jLcvem
— ETVBharat Haryana (@ETVBharatHR) July 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भिवाड़ी से धारूहेड़ा आ रहा दूषित पानी, रेवाड़ी पॉल्यूशन विभाग ने राजस्थान के खिलाफ दर्ज करवाई FIR#RainAlert #WeatherUpdate #WeatherReport #floodalert https://t.co/BEy4jLcvem
— ETVBharat Haryana (@ETVBharatHR) July 13, 2023भिवाड़ी से धारूहेड़ा आ रहा दूषित पानी, रेवाड़ी पॉल्यूशन विभाग ने राजस्थान के खिलाफ दर्ज करवाई FIR#RainAlert #WeatherUpdate #WeatherReport #floodalert https://t.co/BEy4jLcvem
— ETVBharat Haryana (@ETVBharatHR) July 13, 2023
कंवर सिंह यादव ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था. एसडीएम ने आश्वासन दिया था कि जल्दी ही दूषित पानी की इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा लेकिन एसडीएम के आश्वासन भी धरे के धरे रह गए और एक बार फिर काला पानी पूरे इलाके में भर गया है. परेशान लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर पानी की समस्या का समाधान नहीं निकला तो वो सेक्टर 4 और 6 से पलायन करने को मजबूर हो जायेंगे.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में बाढ़ के पानी को लेकर हवाई फायरिंग, मौके पर पहुंची पुलिस