रेवाड़ी: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में सड़क हादसा हो गया. रविवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई. बाइक चालक गुरुग्राम में सिपाही के पद पर तैनात था. धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली जयपुर हाईवे पर गांव कापड़ीवास के पास रविवार को हादसा हो गया. सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस को दी शिकायत में महेंद्रगढ़ के विक्रम सिंह ने बताया कि उसका बड़ा भाई राजेश कुमार हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर गुरुग्राम में तैनात था. गुरुग्राम में वह बसतपुर गांव में रहता था. जब राजेश बाइक पर सवार होकर कापड़ीवास के से गुजर रहा था तो तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी.
आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिली थी. हादसे में बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया. लेकिन उसकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सावधान! फरीदाबाद में ATM कार्ड बदलकर फ्रॉड, गिरफ्तार आरोपी से 26 हजार की नगदी बरामद
ये भी पढ़ें: