रेवाड़ी: नई सब्जी मंडी मे फ्रूट एवं सब्जी व्यापारी से पिस्तौल दिखाकर लूट के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान खेड़ा मुरार निवासी अनिल के रूप में हुई है. आरोपी को मंगलवार अदालत मे पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात मे इस्तेमाल की देशी पिस्तौल बरामद कर ली गई है.
बता दें कि इस वारदात में शामिल रेवाड़ी निवासी जोनी सैनी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चूकी है. साथ ही पुलिस ने लूटी हुई नकदी मे से 18500 रूपये भी बरामद कर चुकी है. जानकारी देते हुए भाड़ावास गेट चौकी प्रभारी महाबीर ने बताया कि शुक्रपुरा निवासी राकेश कुमार ने नाईवाली चौकी के नजदीक स्थित नई सब्जी मंडी मे फ्रूट/सब्जी की आड़त की हुई है.
उन्होंने बताय कि 12 मार्च की रात करीब 8 बजे राकेश और उसका मुनीम जगदीश दुकान मे बैठकर हिसाब कर रहे थे. इसी दौरान आरोपी जोनी और आरोपी अनिल वहां पहुंचे ओर पिस्तौल दिखाते हुए करीब 40-50 हजार रूपये की नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए थे. 13 मार्च को राकेश ने पुलिस को शिकयत दी थी. शिकायत मिलने के चंद घंटों के भीतर ही पुलिस ने आरोपी जोनी को काबू कर लिया था.