ETV Bharat / state

रेवाड़ी में कुलदीप हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, मार-मार कर तोड़ डाली थी पसलियां

रेवाड़ी में एक युवक की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Kuldeep murder case in Rewari) कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रंजिश के चलते उसने डंडे से मार-मार कर कुलदीप की हत्या कर दी थी.

Police arrested the accused in Kuldeep murder case in Rewari
रेवाड़ी में कुलदीप हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 7:09 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के विभिन्न जिलों में अपराधियों के खिलाफ पुलिस आए दिन कार्रवाई कर रही है. वहीं, रेवाड़ी में कुलदीप उर्फ लीलू हत्याकांड में जांच में जुटी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने आरोपी अनूप उर्फ रिंकू को गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी ने रंजिश के चलते अपने ही गांव के एक युवक की हत्या कर दी थी.

क्या है पूरा मामला?: बता दें कि रेवाड़ी के प्राणपुरा गांव निवासी सतीश कुमार ने खोल थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराया कि वह शहर के यादव नगर में साथ रहता है. उसका छोटा भाई कुलदीप माता-पिता और अपने बच्चों के साथ गांव प्राणपुरा में रहता था. 19 जनवरी की रात उसके पास के गांव के अमित कुमार का फोन आया और बताया कि उसका भाई कुलदीप गांव में बेहोशी की हालत में रोड के किनारे पड़ा हुआ है.

इसके बाद सतीश ने अपने चाचा जसवंत सिंह और अपने चाचा के लड़के अजय के पास फोन किया और घटना की पूरी जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही कुलदीप के चाचा और चचेरा भाई अजय कुमार गांव से गाड़ी लेकर घायल कुलदीप को उठाकर तुरंत रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. लेकिन परिजन उसे शहर के ही एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

सतीश कुमार के अनुसार, उसके भाई कुलदीप को घटना वाली रात गांव के ही हरिराम व अनूप उर्फ रिंकू घर से बुलाकर साथ लेकर गए थे. उसके बाद उसका भाई बेहोशी की हालत में मिला. इसके साथ ही सतीश का आरोप है कि आरोपियों ने उसके भाई की पसलियां तोड़ दी थीं. कुलदीप के सिर पर भी गंभीर चोटें भी आईं थी. खोल थाना पुलिस ने सतीश की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बंद कमरे में मिले एक ही परिवार के तीन लोगों के शव, दम घुटने से मौत की आशंका

रेवाड़ी: हरियाणा के विभिन्न जिलों में अपराधियों के खिलाफ पुलिस आए दिन कार्रवाई कर रही है. वहीं, रेवाड़ी में कुलदीप उर्फ लीलू हत्याकांड में जांच में जुटी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने आरोपी अनूप उर्फ रिंकू को गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी ने रंजिश के चलते अपने ही गांव के एक युवक की हत्या कर दी थी.

क्या है पूरा मामला?: बता दें कि रेवाड़ी के प्राणपुरा गांव निवासी सतीश कुमार ने खोल थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराया कि वह शहर के यादव नगर में साथ रहता है. उसका छोटा भाई कुलदीप माता-पिता और अपने बच्चों के साथ गांव प्राणपुरा में रहता था. 19 जनवरी की रात उसके पास के गांव के अमित कुमार का फोन आया और बताया कि उसका भाई कुलदीप गांव में बेहोशी की हालत में रोड के किनारे पड़ा हुआ है.

इसके बाद सतीश ने अपने चाचा जसवंत सिंह और अपने चाचा के लड़के अजय के पास फोन किया और घटना की पूरी जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही कुलदीप के चाचा और चचेरा भाई अजय कुमार गांव से गाड़ी लेकर घायल कुलदीप को उठाकर तुरंत रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. लेकिन परिजन उसे शहर के ही एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

सतीश कुमार के अनुसार, उसके भाई कुलदीप को घटना वाली रात गांव के ही हरिराम व अनूप उर्फ रिंकू घर से बुलाकर साथ लेकर गए थे. उसके बाद उसका भाई बेहोशी की हालत में मिला. इसके साथ ही सतीश का आरोप है कि आरोपियों ने उसके भाई की पसलियां तोड़ दी थीं. कुलदीप के सिर पर भी गंभीर चोटें भी आईं थी. खोल थाना पुलिस ने सतीश की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बंद कमरे में मिले एक ही परिवार के तीन लोगों के शव, दम घुटने से मौत की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.