रेवाड़ीः धोखाधड़ी के आए दिन नए-नए मामले सामने आते हैं. रेवाड़ी के धारूहेड़ा से (fake bank accounts in rewari) पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के सदस्य को दबोचा है जो मजदूरों को 1 हजार रुपये का लालच देकर उनके बैंक में खाते खुलवाता था. इन खातों से लाखों रुपयों का लेन देन होता था. आरोपी का नाम सुमित है जो अभी तक धारूहेड़ा में 12 से अधिक खाते खुलवा चुका है.
आरोपी इन खातों में किसी और का मोबाइल नंबर देता था और फिर लाखों रुपये का लेन देन इन खातों से होता था. खाता मालिक को इस लेन देन की खबर तक नहीं लगती थी. मामले का खुलासा तब हुआ जब धारूहेड़ा कंपनी में काम करने वाले श्रमिक हिमांशु के खाते से हो रहे लेन देन के बारे में बैंक कर्मचारियों को शक हुआ. कर्मचारियों ने इसके बारे में बैंक मैनेजर को बताया. बैंक मैनेजर ने खाता मालिक हिमांशु को बैंक बुलाकर लेन देन के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने हजार रुपए के लालच में किसी के कहने पर बैंक में खाता खुलवाया था.
खाते में कौन लेन देन कर रहा है उसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. बैंक मैनेजर ने 1 अगस्त को मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ले हिमांशु का खाता खुलवाने वाले आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि वो राजस्थान के दौसा के रहने (bank fraud in rewari) वाले गजेंद्र और मुनीष के कहने पर ये खाते खुलवाता था. खाता खुलवाने के बदले में उसे भी पैसा मिलता था. वो आगे फिर कंपनियों में काम करने वाले मजदूरों को रुपये का लालच देकर खाते खुलवाता था. पुलिस अब खाते खुलवाने वाले मुख्य आरोपियाों की तलाश में जुटी है.