रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित साबी पुल के पास सुखदेव ढाबे पर पिछले 3 दिनों से किसान संगठनों ने डेरा डाला हुआ है. 3 जनवरी को आंदोलनकारी किसान हरियाणा राजस्थान के जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर पर लगे बैरिकेड्स तोड़ते हुए दिल्ली की तरफ बढ़ रहे थे की पुलिस ने किसानों को साबी पुल के पास सुखदेव उन्हें रोक लिया.
किसानों के डेरा डालने के बाद अब चिकित्सा, खानपान और गर्म कपड़े और बढ़ती ठंड में ऊर्जा देने के लिए समाजसेवी लोग बदाम भी खिला रहे हैं. किसानों को ऊर्जा देने वाले हनुमानगढ़ निवासी हरप्रीत सिंह ढिल्लों धरनास्थल पर पहुंचे और किसानों को बदाम बांटे.
हरप्रीत सिंह ढिल्लों पिछले 3 दिनों से 2 क्विंटल बादाम बांट चुके हैं और उनका कहना है कि वो तब तक किसानों की सेवा करते रहेंगे जब तक किसान यहां धरने पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि उनके पिता भी एक किसान थे और वो किसानों की तकलीफ को समझते हैं. उन्होंने कहा कि आज किसान इतनी सर्दी में, बारिश में सड़कों पर बैठा है लेकिन सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है.
ये भी पढ़िए: धरने पर बैठे किसानों के जख्मों पर CRPF जवान ने लगाया मरहम, तो किसी ने बांटे बादाम
हरप्रीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि किसानों को बढ़ती ठंड से निजात दिलाने के लिए मैं और मेरे कुछ साथी यहां पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि यहां किसानों को किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी और उन्हें सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि हम आगे किसानों को बादाम बांटते रहेंगे ताकि किसानों को बढ़ती ठंड से राहत मिले और निरंतर ऊर्जा मिलती रहे.