रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में पंच पद से प्रत्याशी रहे युवक ने सुसाइड कर लिया (Panch Candidate Commit Suicide In Rewari) है. परिजनों ने आरोप लगाया कि अशोक को मरने के लिए विवश किया गया है. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बव्वा गांव के बहू रोड पर शव को रखकर जाम लगाया हुआ है.
मृतक अशोक के पिता ओमप्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि अशोक को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के लिए मजबूर किया गया है उन्होंने गांव के ही कपिल व मनोज के के खिलाफ शिकायत दी है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ओमप्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि रेवाड़ी में पंचायत चुनावों ( Panchayat Elections Rewari) में बेटे अशोक द्वारा पंच पद के लिए नामांकन भरने के बाद उसे व उसके परिवार को उक्त आरोपियों द्वारा धमकियां दी गई थी. इसके बाद अशोक का अपहरण कर मारपीट की गई थी. जैसे तैसे उसका बेटा आरोपियों के चंगुल से छूट कर अपने घर पहुंचा. इसके बाद उसने अपने साथ हुई वारदात हो अपने घर वालों को दी. अपने साथ ही मारपीट और अपहरण से वह काफी डरा हुआ था. इस वजह से उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है.
बता दें कि बेटे के सुसाइड किए जाने के बाद अशोक के परिजन और गांव वालों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बव्वा-बहू रोड पर जाम लगा दिया. सूचना पाकर कोसली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिवार वालों को उचित कार्यवाही करने और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. बावजूद इसके मृतक के परिवार वाले जाम खोलने को राजी नहीं हुए.
कोसली पुलिस ने इस मामले में मृतक अशोक के पिता ओमप्रकाश की शिकायत पर 2 नामजद के अलावा 5 अज्ञात लोगों आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है. हालांकि परिजनों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए.