ETV Bharat / state

रेवाड़ी में पंच पर जानलेवा हमला, महिला सरपंच के पति, ससुर पर आरोप, गलत तरीके से साइन करवाने का मामला

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 8, 2024, 10:05 AM IST

Panch attacked in Rewari: रेवाड़ी साल्हावास गांव के पंच पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है. पंच राजबीर का कहना है कि हमला गांव के महिला सरपंच के पति ने किया है. पुलिस ने छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Panch attacked in Rewari
पंच पर जानलेवा हमला

रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले के साल्हावास गांव के महिला सरपंच के पति पर गांव के ही पंच पर जानलेवा हमला का आरोप लगा है. पंच राजबीर का कहना है कि जोहड़ के प्रस्ताव पर गलत साइन करने से मना करने के कारण उस पर हमला किया गया है. पुलिस ने 6 लोगों को नामजद करते हुए 8 धाराओं में FIR दर्ज कर ली है.

पंच पर जानलेवा हमला: रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर स्थित साल्हावास गांव के पंच राजबीर पर जानलेवा हमला किया गया है. हमले को लेकर राजबीर ने कसौला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. राजबीर के अनुसार 6 जनवरी की शाम करीब साढ़े 5 बजे अपनी बाइक से कसौला चौक पर सामान लाने गया था. बाजार से वापस लौटते समय उसकी बाइक के आगे एक गाड़ी ने रास्ता रोक दिया. गाड़ी में उसके ही गांव के महिला सरपंच के रिश्तेदार और अन्य लोग थे. इन लोगों ने उस पर रॉड और सरिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उसके दोनों पैर और एक हाथ तोड़ दिया. आरोपियों ने उसे मरा हुआ समझकर मौके पर ही छोड़ दिया और फरार हो गये. काफी देर तक खून से लथपथ राजबीर वहीं पड़ा रहा. बाद में उसके गांव के ही लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

हमले का कारण: घायल पंच राजबीर ने बताया कि वह पिछले चुनाव में अपने गांव से रिर्जव सीट पर पंच चुना गया था. ग्रामीण भीम सिंह की पुत्रवधू उसके गांव की सरपंच है. भीमसिंह ने उसे जोहड़ के प्रस्ताव पर साईन करने के लिए कहा था, लेकिन ये लोग जोहड़ की जमीन पर अवैध कब्जाधारी है तथा कब्जे को और आगे बढ़ाना चाहते है. इसलिए मैंने साईन करने से मना कर दिया था. इसके बाद भीमसिंह और उसके लड़के महेश,राजेश और राकेश ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. सरपंच के ससुर भीमसिंह ने पहले भी हमे धमकी दी थी जिसकी शिकायत मैंने और अन्य पंचों ने CM विंडो पर की थी.

पुलिस की कार्रवाई: कसौला थाना पुलिस ने राजबीर की शिकायत पर आरोपी सोनू, विकास, भीमसिंह, राजेश, महेश, राकेश के खिलाफ धारा 120बी, 147, 148, 149, 323, 325, 341, 506 के तहत FIR दर्ज कर ली है. कसौला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: जिस व्यक्ति को मरा समझकर दफना दिया परिवार वालों ने, कुछ दिनों बाद जिंदा लौट आया वापस

ये भी पढ़ें: आवारा कुत्ते ने युवक पर किया हमला, हमले का खौफनाक मंजर सीसीटीवी में हुआ कैद

रेवाड़ी: रेवाड़ी जिले के साल्हावास गांव के महिला सरपंच के पति पर गांव के ही पंच पर जानलेवा हमला का आरोप लगा है. पंच राजबीर का कहना है कि जोहड़ के प्रस्ताव पर गलत साइन करने से मना करने के कारण उस पर हमला किया गया है. पुलिस ने 6 लोगों को नामजद करते हुए 8 धाराओं में FIR दर्ज कर ली है.

पंच पर जानलेवा हमला: रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर स्थित साल्हावास गांव के पंच राजबीर पर जानलेवा हमला किया गया है. हमले को लेकर राजबीर ने कसौला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. राजबीर के अनुसार 6 जनवरी की शाम करीब साढ़े 5 बजे अपनी बाइक से कसौला चौक पर सामान लाने गया था. बाजार से वापस लौटते समय उसकी बाइक के आगे एक गाड़ी ने रास्ता रोक दिया. गाड़ी में उसके ही गांव के महिला सरपंच के रिश्तेदार और अन्य लोग थे. इन लोगों ने उस पर रॉड और सरिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उसके दोनों पैर और एक हाथ तोड़ दिया. आरोपियों ने उसे मरा हुआ समझकर मौके पर ही छोड़ दिया और फरार हो गये. काफी देर तक खून से लथपथ राजबीर वहीं पड़ा रहा. बाद में उसके गांव के ही लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

हमले का कारण: घायल पंच राजबीर ने बताया कि वह पिछले चुनाव में अपने गांव से रिर्जव सीट पर पंच चुना गया था. ग्रामीण भीम सिंह की पुत्रवधू उसके गांव की सरपंच है. भीमसिंह ने उसे जोहड़ के प्रस्ताव पर साईन करने के लिए कहा था, लेकिन ये लोग जोहड़ की जमीन पर अवैध कब्जाधारी है तथा कब्जे को और आगे बढ़ाना चाहते है. इसलिए मैंने साईन करने से मना कर दिया था. इसके बाद भीमसिंह और उसके लड़के महेश,राजेश और राकेश ने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. सरपंच के ससुर भीमसिंह ने पहले भी हमे धमकी दी थी जिसकी शिकायत मैंने और अन्य पंचों ने CM विंडो पर की थी.

पुलिस की कार्रवाई: कसौला थाना पुलिस ने राजबीर की शिकायत पर आरोपी सोनू, विकास, भीमसिंह, राजेश, महेश, राकेश के खिलाफ धारा 120बी, 147, 148, 149, 323, 325, 341, 506 के तहत FIR दर्ज कर ली है. कसौला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: जिस व्यक्ति को मरा समझकर दफना दिया परिवार वालों ने, कुछ दिनों बाद जिंदा लौट आया वापस

ये भी पढ़ें: आवारा कुत्ते ने युवक पर किया हमला, हमले का खौफनाक मंजर सीसीटीवी में हुआ कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.