रेवाड़ी: गांव पाली में रेलवे अंडरपास की मांग को लेकर अंडरपास संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल बृहस्पतिवार को रेवाड़ी में केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत और डा. बनवारी लाल से मिला और ज्ञापन सौंपा. जिस पर मंत्रियों ने कहा कि मामला रेलवे विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में है और जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा. वहीं उक्त मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना 22वें दिन भी जारी रहा. जिसे समर्थन देने के लिए पूर्व मंत्री डा. एमएल रंगा पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें:रेलवे खिलाड़ियों के लिए भिवानी में कराटे और योगा एकेडमी की शुरूआत
गौरतलब है कि कन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के जन्मदिन के मौके पर रेवाड़ी स्थित उनके निवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें मंत्री, विधायक और अन्य नेतागण शामिल हुए. अंडरपास संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल ने कार्यक्रम में पहुंच कर राव इन्द्रजीत और डा. बनवारी लाल से मिले और मांग संबंधित ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें:रेवाड़ी: गांव जलियावास में हवाई फायर करने का आरोपी गिरफ्तार
समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा कि अंडरपास के निर्माण ना होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मंत्री ने कहा कि मांग को लेकर रेल मंत्रालय को पत्र लिख कर अवगत कराया जा चुका है. उम्मीद है कि जल्द ही सकारात्मक निर्णय होगा.