ETV Bharat / state

शोकसभा में जा रहा पिकअप पेड़ से टकराया, एक महिला की मौत, 6 घायल - रेवाड़ी सड़क हादसे में एक मौत

मंगलवार को रेवाड़ी में सड़क हादसा (Road Accident in Rewari) हो गया. जिसके चलते एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में एक बच्चे समेत 6 लोग घायल हो गए.

road accident in rewari
road accident in rewari
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 11:12 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसा उस समय हुआ जब पिकअप धवाना मंदौला रोड पर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई. वहीं, पिकअप में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है. सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी गई.

ये भी पढ़ें: एक बाइक पर सवार थे पति-पत्नी और 4 बच्चे, कैंटर की टक्कर में 5 की मौत, एक बच्ची की हालत नाजुक

दरअसल, मंगलवार को गांव धवाना से कुछ लोग पिकअप गाड़ी में सवार होकर जिला महेंद्रगढ़ की ओर जा रहे थे. पिकअप सवार लोग महेंद्रगढ़ गांव सुंदरह में एक व्यक्ति की मौत पर शोक जताने के लिए जा रहे थे. लोगों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि पिकअप के चीथड़े उड़ गए. पिकअप में सवार एक महिला की मौत हो गई. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे में कमला नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कमला देवी के बेटे जगराम के अलावा पिंकी देवी, ओमवत्ती, राजेंद्र सिंह, विष्णु समेत एक बच्चा घायल हो गया. सभी का उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा है. मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को कराया जाएगा. वहीं, बताया जा रहा है कि पिकअप की रफ्तार बहुत तेज थी. जहां पिकअप चालक ने अपना वाहन को बहुत तेज गति में भगाया था. जिससे बैलेंस नहीं बना और नहर के पास पेड़ से टकरा गई. जिसके चलते ये भयानक हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें: Panipat Crime News: हत्या या हादसा! कार की टक्कर से एक्टिवा सवार प्रॉपर्टी डीलर के हुए 2 टुकड़े, जानिए पूरा मामला

रेवाड़ी: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसा उस समय हुआ जब पिकअप धवाना मंदौला रोड पर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई. वहीं, पिकअप में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है. सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी गई.

ये भी पढ़ें: एक बाइक पर सवार थे पति-पत्नी और 4 बच्चे, कैंटर की टक्कर में 5 की मौत, एक बच्ची की हालत नाजुक

दरअसल, मंगलवार को गांव धवाना से कुछ लोग पिकअप गाड़ी में सवार होकर जिला महेंद्रगढ़ की ओर जा रहे थे. पिकअप सवार लोग महेंद्रगढ़ गांव सुंदरह में एक व्यक्ति की मौत पर शोक जताने के लिए जा रहे थे. लोगों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भयानक था कि पिकअप के चीथड़े उड़ गए. पिकअप में सवार एक महिला की मौत हो गई. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे में कमला नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कमला देवी के बेटे जगराम के अलावा पिंकी देवी, ओमवत्ती, राजेंद्र सिंह, विष्णु समेत एक बच्चा घायल हो गया. सभी का उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा है. मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को कराया जाएगा. वहीं, बताया जा रहा है कि पिकअप की रफ्तार बहुत तेज थी. जहां पिकअप चालक ने अपना वाहन को बहुत तेज गति में भगाया था. जिससे बैलेंस नहीं बना और नहर के पास पेड़ से टकरा गई. जिसके चलते ये भयानक हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें: Panipat Crime News: हत्या या हादसा! कार की टक्कर से एक्टिवा सवार प्रॉपर्टी डीलर के हुए 2 टुकड़े, जानिए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.