रेवाड़ी: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा शुक्रवार को कोसली पहुंचे. जहां उन्होंने राय शुमारी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को प्रदेश में मजबूती देने के लिए कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उन्होंने गुरुमंत्र भी दिया.
'सूबे के मुखिया के पास सरकार चलाने का अधिकार'
मीडिया से बातचीत के दौरान परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार चलाने के सभी अधिकार सूबे के मुखिया यानी की मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास होते हैं. कोई भी विभाग छोटा या बड़ा नहीं होता. ये तो अपनी-अपनी समझ की बात होती है. उन्होंने कहा की हमारे मुख्यमंत्री पहले के मुख्यमंत्रियों से काफी अच्छे हैं.
सीएम बदल सकते हैं किसी का भी विभाग-शर्मा
वहीं गृहमंत्री अनिल विज और सीएम मनोहर लाल के बीच सीआईडी को लेकर चल रही खींचतान के सवाल पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सर्वेसर्वा हैं, उनका ये अधिकार है कि वो किसे कौन सा विभाग दें और किससे उसका विभाग वापिस ले लें.
ये भी पढ़िए: सुप्रीम कोर्ट का फैसला पंजाब को मानना ही होगा, कोर्ट सर्वोच्च: शिक्षा मंत्री
जल्द हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 1000 बसें
इसके साथ ही परिवहन मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया की जल्द ही हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 1000 नई बसें शामिल की जाएंगी. साथ ही 50 वोल्वों बसों को भी जल्द ही सड़कों पर उतारा जाएगा.