रेवाड़ी: शहर में दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया. बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत के बाद एक बाइक अनियंत्रिंत होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिससे उसका चालक गंभीर घायल हो गया. रेवाड़ी में दो बाइकों की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुए युवक को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मॉडल टाउन थाना पुलिस रेवाड़ी ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार शहर के अंबेडकर चौक से एक बाइक सवार युवक राजेश पायलट चौक रेवाड़ी की तरफ से आ रहा था. इसी दौरान सामने से रॉन्ग साइड आ रहे बाइक चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दूसरी बाइक असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में बाइक का चालक लहुलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा आरोपी बाइक चालक मौके से बाइक लेकर भाग गया.
पढ़ें: पानीपत में तीन युवकों को जिंदा जलाने की कोशिश, दबंगों ने पेट्रोल डालकर लगाई आग
रेवाड़ी पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. रेवाड़ी जिले के नया गांव निवासी नरेश कुमार ने सड़क हादसे में घायल हुए बाइक सवार युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. रेवाड़ी में सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस जांच में मृतक की पहचान आसाम निवासी राजू चेतर्य 30 वर्षीय के रूप में हुई. वह रेवाड़ी में ही किराये का कमरा लेकर रहता था. पुलिस ने मृतक राजू के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया है.
पढ़ें: फरीदाबाद में ज्वेलरी शोरूम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, इंटीरियर और पैंट्री जलकर राख