ETV Bharat / state

रेवाड़ी में वाल्व लगाकर एचपीसीएल की तेल पाइप लाइन में सेंध, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज - तेल चोरी एचपीसी पाइपलाइन रेवाड़ी

HPCL Oil Stolen In Rewari रेवाड़ी में सुलखा-नैचाना रोड पर खेत से गुजर रही HPCL की पाइप लाइन में वॉल्व लगाकर तेल चोरी करने का मामला सामने आया है. कंपनी सुपरवाइजर ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Oil Theft HPC Pipeline Rewari
रेवाड़ी पुलिस स्टेशन
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 5:29 PM IST

रेवाड़ी : यहां सुलखा-नैचाना रोड पर एक खेत से गुजर रही एचपीसीएल की पाइप लाइन से तेल चोरी का मामला सामने आया (HPCL Oil Stolen In Rewari) है. चोरी की इस वारदात को पाइप में वाल्व लगाकर अंजाम दिया जा रहा था. मामले का खुलासा तब हुआ जब अलार्म बजना शुरू हुआ. अलार्म बजते ही पाइप लाइन की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली कंपनी के सुपरवाइजर और अन्य अधिकारी दौड़े- दौड़े मौके पर पहुंचे. यहां उन्हें पाइप लाइन में वाल्व लगे हुए मिले. तेल चोरी की बात किसी को पता ना चल सके इसके लिए आरोपियों ने पाइप लाइन पर जो वॉल्व लगाया था उस पर मिट्‌टी से भरे हुए बोरे रख दिए थे.

जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपरेशन लिमिटेड (Hindustan Petrolium Corporation Limited) कंपनी की तेल पाइप लाइन रेवाड़ी के रास्ते दिल्ली तक जा रही है. इस तेल पाइप लाइन की सुरक्षा का जिम्मा दतार सिक्योरिटी सर्विस ग्रुप ने लिया हुआ है. दतार सिक्योरिटी सर्विस ग्रुप के सुपरवाइजर महेन्द्र सिंह ने बताया कि वह रेवाड़ी के खंडोडा से लेकर गुरुग्राम के हेलीमंडी तक सुरक्षा का जिम्मा देखते है. रविवार को अलार्म के जरिए उन्हें पता चला कि रेवाड़ी के नैचाना-सुलखा रोड पर पाइप लाइन में सेंध लगाई गई है.

ये भी पढ़ें-महंगा हुआ पेट्रोल तो चोरों ने पाइप लाइन में लगाई सेंध, अब हुआ मामले का खुलासा

मामले का पता चलते ही वे अन्य कर्मचारियों के साथ जांच के लिए पहुंचे. इस दौरान पीडब्ल्यूडी की जमीन से गुजर रही पाइप लाइन के पास शक हुआ. कर्मचारियों ने जब यहां थोड़ी सी जमीन पर खुदाई की तो भूमि के नीचे मिट्‌टी से भरे हुए प्लास्टिक के काफी पुराने बोरे पाइप लाइन पर रखे हुए मिले. उन्हें हटाया गया तो पाइप लाइन में दो इंच के 2 वाल्व और एक डेढ़ इंच का वाल्व लगा हुआ(Oil Theft HPC Pipeline Rewari) था.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में फुटवियर फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की एक दर्जन गाड़ियां मौके पर

महेन्द्र सिंह ने बताया कि पाइप लाइन के जरिए पक्का तेल दिल्ली तक पहुंचता है. इससे साफ है कि यहां से काफी मात्रा में तेल चोरी किया गया है. महेन्द्र सिंह ने तुरंत इसकी सूचना एचपीसीएल के अधिकारियों और पुलिस को दी. कंपनी के सुपरवाइजर पुलिस को शिकायत देकर अज्ञात लोगों को खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पाइप लाइन एक्ट 1962 की धारा 15,16 के अलावा आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. कंपनी के अधिकारियों ने तुरंत पाइप लाइन को ठीक भी करा दिया है. पुलिस अब तेल चोरी करने वाले गिरोह की तलाश कर रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रेवाड़ी : यहां सुलखा-नैचाना रोड पर एक खेत से गुजर रही एचपीसीएल की पाइप लाइन से तेल चोरी का मामला सामने आया (HPCL Oil Stolen In Rewari) है. चोरी की इस वारदात को पाइप में वाल्व लगाकर अंजाम दिया जा रहा था. मामले का खुलासा तब हुआ जब अलार्म बजना शुरू हुआ. अलार्म बजते ही पाइप लाइन की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली कंपनी के सुपरवाइजर और अन्य अधिकारी दौड़े- दौड़े मौके पर पहुंचे. यहां उन्हें पाइप लाइन में वाल्व लगे हुए मिले. तेल चोरी की बात किसी को पता ना चल सके इसके लिए आरोपियों ने पाइप लाइन पर जो वॉल्व लगाया था उस पर मिट्‌टी से भरे हुए बोरे रख दिए थे.

जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपरेशन लिमिटेड (Hindustan Petrolium Corporation Limited) कंपनी की तेल पाइप लाइन रेवाड़ी के रास्ते दिल्ली तक जा रही है. इस तेल पाइप लाइन की सुरक्षा का जिम्मा दतार सिक्योरिटी सर्विस ग्रुप ने लिया हुआ है. दतार सिक्योरिटी सर्विस ग्रुप के सुपरवाइजर महेन्द्र सिंह ने बताया कि वह रेवाड़ी के खंडोडा से लेकर गुरुग्राम के हेलीमंडी तक सुरक्षा का जिम्मा देखते है. रविवार को अलार्म के जरिए उन्हें पता चला कि रेवाड़ी के नैचाना-सुलखा रोड पर पाइप लाइन में सेंध लगाई गई है.

ये भी पढ़ें-महंगा हुआ पेट्रोल तो चोरों ने पाइप लाइन में लगाई सेंध, अब हुआ मामले का खुलासा

मामले का पता चलते ही वे अन्य कर्मचारियों के साथ जांच के लिए पहुंचे. इस दौरान पीडब्ल्यूडी की जमीन से गुजर रही पाइप लाइन के पास शक हुआ. कर्मचारियों ने जब यहां थोड़ी सी जमीन पर खुदाई की तो भूमि के नीचे मिट्‌टी से भरे हुए प्लास्टिक के काफी पुराने बोरे पाइप लाइन पर रखे हुए मिले. उन्हें हटाया गया तो पाइप लाइन में दो इंच के 2 वाल्व और एक डेढ़ इंच का वाल्व लगा हुआ(Oil Theft HPC Pipeline Rewari) था.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में फुटवियर फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की एक दर्जन गाड़ियां मौके पर

महेन्द्र सिंह ने बताया कि पाइप लाइन के जरिए पक्का तेल दिल्ली तक पहुंचता है. इससे साफ है कि यहां से काफी मात्रा में तेल चोरी किया गया है. महेन्द्र सिंह ने तुरंत इसकी सूचना एचपीसीएल के अधिकारियों और पुलिस को दी. कंपनी के सुपरवाइजर पुलिस को शिकायत देकर अज्ञात लोगों को खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पाइप लाइन एक्ट 1962 की धारा 15,16 के अलावा आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. कंपनी के अधिकारियों ने तुरंत पाइप लाइन को ठीक भी करा दिया है. पुलिस अब तेल चोरी करने वाले गिरोह की तलाश कर रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.