रेवाड़ी: एनएचएम कर्मचारी संगठन ने अन्य संगठनों के साथ गुरुवार को रेवाड़ी नागरिक अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद कर्मचारी संगठनों ने सिविल सर्जन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा. इस धरना प्रदर्शन में एनएचएम कर्मी, आशा वर्कर और सर्व कर्मचारी संघ सहित अन्य संगठनों ने हिस्सा लिया.
एनएचएम कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना काल में वो सबसे आगे वाली कतार में खड़े हैं. फिर भी सरकार उनकी जायज मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. अगर सरकार अब भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो उन्हें मजबूर होकर एक बड़ा आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा. जिसकी जिम्मेदार सरकार खुद होगी.
ये भी पढ़ें: सिरसा में 5 PTI टीचर आमरण अनशन पर बैठे, बहाली की मांग
एनएचएम प्रधान पंकज यादव ने कहा कि वो कोरोना काल में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े सबसे अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं. उसके बावजूद भी सरकार उनकी लंबित मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. उनका कहना है कि आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मियों को सरकार ने हटाने की सोची भी तो इसके परिणाम गम्भीर होंगे. इतिहास गवाह है जब-जब सरकार ने कर्मचारियों पर कुठाराघात किया है. तब-तब उसे अपनी सत्ता गंवानी पड़ी है. कहीं ऐसा ना हो कि अबकी बार भाजपा को सत्ता से हाथ धोना पड़े.
वहीं आशा प्रधान सुनीता देवी ने कहा कि कोरोना की जंग में वो सबसे आगे खड़े हैं. फिर भी सरकार को दिखाई क्यों नही देता है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अब सरकार अपनी कुम्भकर्णी नींद से नहीं जागी, तो इसे सत्ता से बाहर का रास्ता जरूर दिखाया जाएगा.