रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में नई-नवेली दुल्हन के लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 23 अक्टूबर को दिल्ली में एक ट्रस्ट में शादी हुई थी. अपने पति रविंद्र के पास कुछ दिन रहने के बाद नई-नवेली दुल्हन मायके गई थी. दिवाली को लेकर वह मायके से अपने पति के पास वापस लौटी थी. ऐसे में इस तरह से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने पर ससुराल वालों के होश उड़ गए हैं.
रेवाड़ी में नई दुल्हन लापता: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के बावल थाना क्षेत्र में 25 दिन पहले एक युवक रविंद्र की शादी हुई थी. दुल्हन का पति दूध का कारोबार करता है. जिस वक्त नई-नवेली दुल्हन घर से लापता हुई उस वक्त उसका पति दूध देने गया था. जब महिला का पति दूध देने के बाद घर वापस लौटा तो उसकी पत्नी घर में नहीं थी. पहले तो उसने घर और आस-पास ढूंढा, फिर उसके बाद रिश्तेदारी में उसने पता किया. लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चलने पर उसने बावल थाने में पत्नी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. पति की शिकायत पर बावल थाना पुलिस ने गुमशुदगी मामला दर्ज कर लिया है और नई नवेली दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है.
उत्तराखंड की लड़की से दिल्ली में हुई थी शादी: जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के बावल निवासी रविंद्र ने पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया है कि वह खेतीबाड़ी के साथ-साथ डेयरी का भी काम करता है. रविन्द्र ने 23 अक्टूबर को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर निवासी लड़की से नई दिल्ली में एक ट्रस्ट में शादी की थी. शादी के बाद उसकी पत्नी उसके साथ कुछ दिन रही. 2 नवंबर को वह अपने मायके चली गई. शादी से लड़की की मां और अन्य लोग भी खुश थे. हालांकि अचानक के लापता होने के पीछे का कारण पता नहीं चल पा रहा है और ससुराल पक्ष के लोग भी हैरान हैं. रविंद्र ने बताया कि उसे किसी पर शक भी नहीं है.
बुधवार, 15 नवंबर को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र से एक महिला बिना बताए घर से चली गई थी. घर वालों बहुत तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिली. युवक ने बताया है कि उसकी पत्नी बिना बताए घर से चली गई है. जब वह दूध लेकर घर आया तो घर नहीं मिली. दोनों ने 23 अक्टूबर को दिल्ली के एक ट्रस्ट में शादी की थी. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आगामी तफ्तीश अमल में लाई जा रही है. - लाजपत राय, बावल थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें: Rewari Crime News: कोसली नहर में मिला छात्र का शव, 4 दिन से था लापता, माता-पिता का इकलौता बेटा था रोहित