रेवाड़ी: नई अनाज मंडी में व्यापारी से लूट करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार कर लिये गये हैं. लूट की वारदात का खुलासा करते हुए रेवाड़ी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी रेवाड़ी जिले के ही रहने वाले हैं. इनमें चांदपुर की ढाणी का रहने वाला रवि, उसका साथी बिठवाना निवासी नीरज और भवाड़ी निवासी कपिल उर्फ बिल्ला शामिल हैं.
एसपी के मुताबिक दो अन्य आरोपियों की भी पहचान हो चुकी है. पुलिस टीम लगातार उनको पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. जल्द ही बाकी आरोपी भी गिरफ्त में होंगे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों का कोई अपराधिक रिकॉर्ड फिलहाल सामने नहीं आया है. अभी तक जो बात सामने आई है उसके मुताबिक आरोपियों को व्यापारी के घर में कैश होने की जानकारी पहले से थी. उन्हें पता था कि व्यापारी का काम अच्छा चल रहा है और शनिवार को बैंक बंद रहने के चलते यह पैसे बैंक में जमा नहीं करा पाते, इसलिए शनिवार को ही इन्होंने घर में डकैती की.
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 3 टीमें गठित की गई थी. रेवाड़ी सीआईए व मॉडल टाउन थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को रेवाड़ी से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 पिस्टल व एक कार बरामद की है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों से बरामद किये गये हथियार और कार लूट की वारदात में इस्तेमाल किये गये थे.
रेवाड़ी शहर की नई अनाज मंडी में व्यापारी देवदत्त की दुकान है. देवदत्त दुकान के ऊपर ही बने मकान में परिवार के साथ रहते हैं. दुकान बंद करने के बाद 29 जनवरी की रात शटर को खटखटाने की आवाज आई. उन्होंने अपने बेटे को शटर उठाने के लिए भेज दिया. जैसे ही बेटे ने दुकान का शटर उठाया बाहर तीन युवक खड़े थे. तीनों ने मुंह पर नकाब बांधा हुआ था और उनके हाथ में पिस्टल थी.
शटर खोलते ही एक युवक ने देवदत्त के बेटे के सिर में पिस्टल से वार किया और उसे गोदाम लेकर चले गये. वहां उसके मुंह पर टेप लगा दिया. देवदत्त ने बताया कि बदमाशों ने पूरे परिवार को पिस्तौल की नोंक पर बंधक बना लिया और अलमारी की चाभी मांगी. अलमारी खोल कर बदमाशों ने उसमें से करीब 7 लाख की नकदी निकाल ली. नकदी लेकर बदमाश फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में 53 लाख की धोखाधड़ी, रुपए लेकर परिवार सहित भागा फर्म का संचालक