ETV Bharat / state

क्या प्रशासन की लापरवाही से हो रही कांवड़ियों की मौत? जानिए क्या है वजह - रेवाड़ी

रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर हादसे में 1 कांवड़िए की मौत हो गई, लोगों के मुताबिक प्रशासन की लापरवाही से कांवड़ियों की मौत हो रही है.

हादसे में घायल कांवड़िए
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 3:21 PM IST

रेवाड़ी: हरिद्वार से कांवड़ लेकर रेवाड़ी लौट रहे कांवड़ियों को दिल्ली-जयपुर हाइवे पर खरखड़ा गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें 1कांवड़िए की मौके पर मौत हो गई.

हादसे के बाद अस्पताल में कांवड़िए

मृतक की पहचान गजेंद्र निवासी पाली के रूप में हुई है. हादसे में बाकी अन्य 3 कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घायलों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया.जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

सर्विस रोड पर भरा था पानी
कांवड़ियों का कहना है कि सर्विस लेन में पानी भरा होने के कारण हम सभी लोग मेन रोड पर चलने लगे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी.

चालक हुआ फरार
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक का चालक घटना के बाद से फरार है और केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही चालक को गिरफ्तार किया जाएगा.

2 दिन पहले भी हुआ था हादसा

रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन के आदेशों के बाद भी कांवड़ियों के साथ हादसों में कमी नहीं आ रही है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से कांवड़ियों के साथ हादसे हो रहे हैं. लोगों ने बताया कि 2 दिन पहले ही इसी रोड पर वाहन की चपेट में आकर एक कांवड़िए की मौत हुई थी, फिर भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

रेवाड़ी: हरिद्वार से कांवड़ लेकर रेवाड़ी लौट रहे कांवड़ियों को दिल्ली-जयपुर हाइवे पर खरखड़ा गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें 1कांवड़िए की मौके पर मौत हो गई.

हादसे के बाद अस्पताल में कांवड़िए

मृतक की पहचान गजेंद्र निवासी पाली के रूप में हुई है. हादसे में बाकी अन्य 3 कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घायलों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया.जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

सर्विस रोड पर भरा था पानी
कांवड़ियों का कहना है कि सर्विस लेन में पानी भरा होने के कारण हम सभी लोग मेन रोड पर चलने लगे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी.

चालक हुआ फरार
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक का चालक घटना के बाद से फरार है और केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही चालक को गिरफ्तार किया जाएगा.

2 दिन पहले भी हुआ था हादसा

रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन के आदेशों के बाद भी कांवड़ियों के साथ हादसों में कमी नहीं आ रही है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से कांवड़ियों के साथ हादसे हो रहे हैं. लोगों ने बताया कि 2 दिन पहले ही इसी रोड पर वाहन की चपेट में आकर एक कांवड़िए की मौत हुई थी, फिर भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

Intro:रेवाड़ी, 29 जुलाई।
अब इसे पुलिस की प्रशासन की लापरवाही कहे या फिर सुरक्षा में बड़ी चूक। पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन के आदेशों के बाद भी लगातार कावड़ियों की मौत हो रहीं है।


Body:इसी के चलते आज फिर तेज रफ्तार एकता लेने जहां हरिद्वार से कावड़ लेकर रेवाड़ी लौट रहे 1 कावड़िए को मौत के घाट उतार दिया वहीं इस हादसे में 2 महिलाओं सहित एक पुलिस कांस्टेबल भी गंभीर रूप से घायल हो गया घायलों को इलाज के लिए रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है यह हादसा दिल्ली रेवाड़ी दिल्ली जयपुर हाईवे पर खरखड़ा गांव के पास का है दरअसल रेवाड़ी की रहने वाली करीब 32 वर्षीय पुष्पा 38 वर्षीय उषा 50 वर्षीय जोगिंदर एक दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल कावड़ लेकर हरिद्वार से रेवाड़ी आ रहे थे आज सुबह जब यह सभी लौट रहे थे तो खरखड़ा गांव के पास पहुंचने पर सर्विस लेन में पानी भरा होने के कारण यह सभी मेन रोड पर चलने लगे तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्राले ने टक्कर मार दी जिसमें जोगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 घायल हो गए यह हैरान करने वाली बात है कि 2 दिन पूर्व इसी हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक कावड़िये की मौत हो चुकी है। दिल्ली पुलिस का जवान हौज ख़ास में एसीपी कार्यालय में तैनात है। जवान संजीव की यह 10 वीं कावड़, पुष्पा की 5वीं तो उषा की यह तीसरी कावड़ थी।
बाइट--पूजा, घायल महिला।
बाइट--संजीव कुमार,, घायल दिल्ली पुलिस का जवान।
बाइट--धर्मपाल, जांच अधिकारी।।



Conclusion:अब देखना होगा कि इन हादसों के बाद पुलिस की कुम्भकर्णी नींद टूटेगी या फिर हादसों का सिलसिला जारी रहेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.