रेवाड़ी: जिले के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं ने मतदान जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान छात्राओं एक पंक्ति बनाकर और हाथ में मतदान जागरुकता तख्ती लेकर रैली निकाली. इस रैली में लोगों को प्रजातंत्र में वोट की महत्वता के बारे में बताया गया और ये भी कहा कि सभी को निर्धारित आयु में अपना वोट बनवा कर अपनी समझदारी एवं विवेक से इस शक्ति का प्रयोग करना चाहिए.
जिले के इस स्कूल में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने छात्राओं को मत के प्रति शपथ भी दिलाया. उन्होंने कहा कि मतदान से लोकतंत्र अधिक मजबूत होता है.
उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 1950 में निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रुप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के प्रति व्यक्ति को मतदान करने का अधिकार प्राप्त है तथा हमें अपने वोट की कीमत के महत्व को समझना चाहिए.
ये भी जाने- पलवल: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निकाली गई मतदान जागरूकता रैली
उन्होंने नए मतदाताओं को पहचान पत्र वितरित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को निर्भीक होकर अपना वोट बनवाने और चुनाव के समय मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है. इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मत बनवाने व निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया.
इसके उपरांत एडीसी ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली में स्कूली छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.