रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में बदमाशों के हौसले इन दिनों बुलंद नजर आ रहे हैं. आए दिन जिले में आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है. रेवाड़ी जिले में एक युवक की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. शव देखने से लग रहा है कि युवक की गर्दन को तेजधार हथियार से काट दिया गया है. युवक के पैर में रस्सी बंधी मिली है. अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है.
रेवाड़ी में गला रेतकर युवक की हत्या: जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ मार्ग पर सड़क किनारे गुजर रहे व्यक्ति ने गांव मूंदी के खेत में खून से लथपथ एक शव पड़ा हुआ देखा. जिसके बाद उसने फौरन इसकी सूचना रामपुरा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसपी दीपक सहारण भी खुद मौके पर पहुंचे. रेवाड़ी सीआईए के अलावा खोला थाना पुलिस भी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों के थाने में युवक की तस्वीर भेज दी है ताकि जल्द से जल्द कुछ सुराग हाथ लग सके.
ये भी पढ़ें: Rewari Crime News: कोसली नहर में मिला छात्र का शव, 4 दिन से था लापता, माता-पिता का इकलौता बेटा था रोहित
आज सुबह सूचना मिली थी कि एक युवक का शव खेत में पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पता चला उसकी गर्दन कटी हुई है और युवक के दोनों पैर एक कपड़े से बंधे हुए थे. युवक की उम्र करीब 38 वर्ष है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया है. प्रारंभिक जांच के अनुसार शख्स की हत्या कर उसके शव खेत में लाकर फेंका गया है. फिलहाल पुलिस की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि किसने युवक की हत्या की है और किस वजह से की है. - पवन कुमार, डीएसपी
ये भी पढ़ें: Murder In Sonipat: टैक्सी चालक की पत्थरों से पीट-पीट बेरहमी से हत्या, सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी