ETV Bharat / state

Murder Case in Rewari: कुर्सी पर खून से मोबाइल फोन नंबर लिखने पर फंसा मर्डर का आरोपी - पत्रकार सम्मेलन में हत्याकांड

रेवाड़ी के धारूहेड़ा के टाउन पार्क में हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मृतक युवक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. (Rewari Crime news)

Murder case accused arrested in Rewari
रेवाड़ी में मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 6:52 AM IST

रेवाड़ी: रेवाड़ी के धारूहेड़ा के टाउन पार्क में एक युवक की खून से लथपथ डेड बॉडी मिलने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या करने के बाद आरोपी ने मृतक के खून से ही पार्क की सीमेंटेड कुर्सी पर दो मोबाइल फोन नंबर लिख छोड़े थे. इन मोबाइल फोन नंबरों ने ही आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

डीएसपी अमित भाटिया ने शनिवार को अपने कार्यालय में बुलाए पत्रकार सम्मेलन में हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने का दावा करते हुए कहा कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के धलवाड़ा के रहने वाले सुनील साहनी के रूप में हुई है. लेकिन, मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. उसके शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था.

डीएसपी ने बताया कि 13 अप्रैल की सुबह धारूहेड़ा के टाउन पार्क के माली ने पुलिस को पार्क में सीमेंटेड कुर्सी के नीचे एक युवक का शव मिलने की सूचना दी थी. उसके बाद पुलिस ने मौके पर पाया कि आरोपी ने मृतक के खून से ही कुर्सी पर दो मोबाइल फोन नंबर लिखे थे. उन्होंने कहा कि क्राइम टीम और एसएचओ धारूहेड़ा की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा, जिसने स्वयं को बिहार का सुनील साहनी बताया. वह फिलहाल धारूहेड़ा में किराए के मकान में रह रहा था. उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि हत्या उसी ने की है. शनिवार को उसे अदालत में पेश कर पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर ले लिया है. ताकि हत्याकांड की पूरी गुत्थी सुलझ सके.

पुलिस के सामने इस मामले में पहली चुनौती मृतक की शिनाख्त करना और फिर दूसरा हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करना था. पुलिस ने सबसे पहले कुर्सी पर खून से लिखे गए मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली. इन नंबरों को प्रयोग करने वाले लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. तब हत्या में संलिप्त सुनील साहनी का नाम सामने आया.

आरोपी ने बताया कि उसने मृतक के साथ पार्क में बैठकर शराब पी थी. वह उसे पार्क में ही मिला था और जानता नहीं था. इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. गुस्से में उसने मृतक की जमकर पिटाई की और गला घोंटकर मार डाला. हत्या कर वह मौके से फरार हो गया. पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: लाठी डंडों से युवक को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान तोड़ा दम, सलमान खान की रेकी के आरोप में जेल जा चुके हैं हमलावर

रेवाड़ी: रेवाड़ी के धारूहेड़ा के टाउन पार्क में एक युवक की खून से लथपथ डेड बॉडी मिलने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या करने के बाद आरोपी ने मृतक के खून से ही पार्क की सीमेंटेड कुर्सी पर दो मोबाइल फोन नंबर लिख छोड़े थे. इन मोबाइल फोन नंबरों ने ही आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

डीएसपी अमित भाटिया ने शनिवार को अपने कार्यालय में बुलाए पत्रकार सम्मेलन में हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने का दावा करते हुए कहा कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के धलवाड़ा के रहने वाले सुनील साहनी के रूप में हुई है. लेकिन, मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. उसके शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था.

डीएसपी ने बताया कि 13 अप्रैल की सुबह धारूहेड़ा के टाउन पार्क के माली ने पुलिस को पार्क में सीमेंटेड कुर्सी के नीचे एक युवक का शव मिलने की सूचना दी थी. उसके बाद पुलिस ने मौके पर पाया कि आरोपी ने मृतक के खून से ही कुर्सी पर दो मोबाइल फोन नंबर लिखे थे. उन्होंने कहा कि क्राइम टीम और एसएचओ धारूहेड़ा की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा, जिसने स्वयं को बिहार का सुनील साहनी बताया. वह फिलहाल धारूहेड़ा में किराए के मकान में रह रहा था. उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि हत्या उसी ने की है. शनिवार को उसे अदालत में पेश कर पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर ले लिया है. ताकि हत्याकांड की पूरी गुत्थी सुलझ सके.

पुलिस के सामने इस मामले में पहली चुनौती मृतक की शिनाख्त करना और फिर दूसरा हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करना था. पुलिस ने सबसे पहले कुर्सी पर खून से लिखे गए मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली. इन नंबरों को प्रयोग करने वाले लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. तब हत्या में संलिप्त सुनील साहनी का नाम सामने आया.

आरोपी ने बताया कि उसने मृतक के साथ पार्क में बैठकर शराब पी थी. वह उसे पार्क में ही मिला था और जानता नहीं था. इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. गुस्से में उसने मृतक की जमकर पिटाई की और गला घोंटकर मार डाला. हत्या कर वह मौके से फरार हो गया. पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: लाठी डंडों से युवक को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान तोड़ा दम, सलमान खान की रेकी के आरोप में जेल जा चुके हैं हमलावर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.