ETV Bharat / state

नौकरी नहीं दी तो सुपरवाइजर को उतारा मौत के घाट, बोरी में डालकर फेका शव - Haryana Latest News

रेवाड़ी में 9 अप्रैल को हुए कंपनी सुपरवाइजर की हत्या करने के मामले में सीआईए पुलिस टीम ने एक आरोपी (Murder accused arrested in Rewari) को गिरफ्तार किया है.

Murder accused arrested in Rewari
Murder accused arrested in Rewari
author img

By

Published : May 4, 2022, 2:56 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में 9 अप्रैल को हुए कंपनी सुपरवाइजर की हत्या करने के मामले में सीआईए पुलिस टीम ने एक आरोपी (Murder in Rewari) को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बड़ा खुलासा किया है.आरोपी ने कंपनी सुपरवाइजर की हत्या इसलिए कर दी कि उसने नौकरी नहीं दिलाई है. आरोपी युवक ने हत्या के बाद शव कट्टे मे डालकर फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को पुलिस हिरसत में भेज दिया है. खबरों के अनुसार रेवाड़ी के कौशिक कॉलोनी में रहने वाला मूल रूप से बिहार निवासी करीब 50 वर्षीय संचित आनंद हीरो कंपनी में कांट्रेक्ट बेस पर कार्यरत था.

9 अप्रैल 2022 की शाम को ड्यूटी से लौटकर घर से घूमने के लिए निकला था. जब देर रात संचित आनंद घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने तलाशी शुरू कर दी. संचित आनंद मोबाइल पर भी कॉल लगाया पर मोबाइल स्विच ऑफ मिला. 10 अप्रैल को सुबह रेवाड़ी के मालपुरा के निकट बंद पड़ी यूटिलिटी फैक्ट्री में लोगों ने बोरे में बंधा हुआ शव देखा. लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस दी. सूचना मिलते ही रेवाड़ी सीआईए की टीम (CIA Police Team Rewari) मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतक के हाथ-पैर बंधे हुए थे.

ये भी पढ़े- पैसे दोगुने करने का लालच देकर करते थे ठगी, पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़

उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था. शव से मिले आईडी कार्ड से मृतक की पहचान संचित आनंद के रूप में हुई. परिजनों के लिखित शिकायत पर सीआईए पुलिस टीम ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया. पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल को आधार बनाकर मामले की जांच करती रही. जिसके बाद सीआईए टीम ने बिहार के देवखेड़ा निवासी राजेश पुत्र मुन्नाराम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने की बात कबूल की.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे पहले संचित आनंद ने कंपनी में नौकरी लगाया था. वर्ष 2020 में उसने करीब 6 माह तक संचित आनंद के साथ कंपनी में काम किया था. इसके बाद उसे कंपनी से हटा दिया गया था. नौकरी पाने के लिए वह बार-बार ऑफिस और संचित आनंद के घर के चक्कर लगा रहा था. आरोपी ने बताया कि वह दूसरे लोगों को तो नौकरी लगवा रहा था, परंतु उसे नहीं लगाया गया. इससे परेशान होकर ही उसने यह कदम उठाया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में 9 अप्रैल को हुए कंपनी सुपरवाइजर की हत्या करने के मामले में सीआईए पुलिस टीम ने एक आरोपी (Murder in Rewari) को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बड़ा खुलासा किया है.आरोपी ने कंपनी सुपरवाइजर की हत्या इसलिए कर दी कि उसने नौकरी नहीं दिलाई है. आरोपी युवक ने हत्या के बाद शव कट्टे मे डालकर फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को पुलिस हिरसत में भेज दिया है. खबरों के अनुसार रेवाड़ी के कौशिक कॉलोनी में रहने वाला मूल रूप से बिहार निवासी करीब 50 वर्षीय संचित आनंद हीरो कंपनी में कांट्रेक्ट बेस पर कार्यरत था.

9 अप्रैल 2022 की शाम को ड्यूटी से लौटकर घर से घूमने के लिए निकला था. जब देर रात संचित आनंद घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने तलाशी शुरू कर दी. संचित आनंद मोबाइल पर भी कॉल लगाया पर मोबाइल स्विच ऑफ मिला. 10 अप्रैल को सुबह रेवाड़ी के मालपुरा के निकट बंद पड़ी यूटिलिटी फैक्ट्री में लोगों ने बोरे में बंधा हुआ शव देखा. लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस दी. सूचना मिलते ही रेवाड़ी सीआईए की टीम (CIA Police Team Rewari) मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतक के हाथ-पैर बंधे हुए थे.

ये भी पढ़े- पैसे दोगुने करने का लालच देकर करते थे ठगी, पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़

उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था. शव से मिले आईडी कार्ड से मृतक की पहचान संचित आनंद के रूप में हुई. परिजनों के लिखित शिकायत पर सीआईए पुलिस टीम ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया. पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल को आधार बनाकर मामले की जांच करती रही. जिसके बाद सीआईए टीम ने बिहार के देवखेड़ा निवासी राजेश पुत्र मुन्नाराम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने की बात कबूल की.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे पहले संचित आनंद ने कंपनी में नौकरी लगाया था. वर्ष 2020 में उसने करीब 6 माह तक संचित आनंद के साथ कंपनी में काम किया था. इसके बाद उसे कंपनी से हटा दिया गया था. नौकरी पाने के लिए वह बार-बार ऑफिस और संचित आनंद के घर के चक्कर लगा रहा था. आरोपी ने बताया कि वह दूसरे लोगों को तो नौकरी लगवा रहा था, परंतु उसे नहीं लगाया गया. इससे परेशान होकर ही उसने यह कदम उठाया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.