रेवाड़ी: स्कूटी सवार दो बदमाशों ने एक युवक को पहले लिफ्ट दी उसके बाद गांव हरी नगर के पास खेतों में ले जाकर मारपीट करके उससे 4500 रुपये, मोबाइल फोन और बाकी सामान छीनकर फरार हो गए. शिकायत पर रेवाड़ी मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अभी तक बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं लगा है. पुलिस बस स्टैंड के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
रेवाड़ी जिले के गांव पाली निवासी रणवीर गुरुग्राम में नौकरी करता है. बीती देर रात वो गुरुग्राम से रेवाड़ी तक बस में सवार होकर पहुंचा था. घर जाने के लिए रेवाड़ी बस स्टैंड के बाहर रात के समय वाहन का इंतजार कर रहा था. तभी उसके पास स्कूटी पर सवार होकर दो युवक पहुंचे. रणवीर ने उनसे पूछा कि वह कहां जाएंगे तो आरोपियों ने कुंड बैरियर तक जाने की बात कहकर उसे बैठा लिया.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में अवैध हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद
आरोपी नारनौल रोड पर हरी नगर में बन रहे फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो सीधा जाने की बजाए स्कूटी को खेतों की तरफ मोड़ दिया. इस दौरान रणवीर ने विरोध किया तो थप्पड़ से और घूसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी. कुछ दूर आगे ले जाकर आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और उससे 4500 रुपए कैश, एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और एटीएम कार्ड छीन लिया.
वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए पीड़ित रणवीर को खेत में ही छोड़कर फरार हो गए. रात में ज्यादा अंधेरा होने की वजह से उसे कोई वाहन नहीं मिला. जिसके बाद वो पैदल शहर के गोपाल देव चौक पर आया. यहां किसी तरह वाहन पकड़कर अपने घर तक पहुंचा. रणवीर ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी. इसके बाद मामला बस स्टैंड का होने के कारण मॉडल टाउन थाना पुलिस रणवीर के बयान दर्ज करने पहुंची. पुलिस ने रणवीर की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस रेवाड़ी बस स्टैंड के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में युवक को बीच हाइवे बदमाशों ने बेरहमी से पीटा, सोने की चेन और कैश छीनकर फरार