रेवाड़ी: पुलिस का खौफ बदमाशों में खत्म हो चुका है. बदमाश रेवाड़ी में लगातार पैर पसार रहे हैं. अवैध हथियारों का जंजीरा रेवाड़ी में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देर रात रेवाड़ी में एक बीकानेर मिष्ठान भंडार की दुकान पर देर रात फायरिंग कर (Firing On Shopkeeper In Rewari) दी. फायरिंग दुकान के शीशे पर जा लगी और दुकान का शीशा टूट गया. इससे दुकानदार बाल-बाल बच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार यशवीर ने पिछले 2 सालों से घारुहेडा के बस स्टैंड के पास एक बीकानेर मिष्ठान भंडार के नाम से दुकान खोली हुई है और यशवीर ने बताया है कि देर रात एक बाइक बिना नंबर प्लेट की आती है और उसके दुकान के आगे देख कर उसके दुकान पर फायरिंग कर देती है. इससे वह घबरा जाता है और भीड़ को देख मौके पर बदमाश फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने सारे मामले की जांच शुरू की. पुलिस CCTV कैमरे खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुटी है लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं लगा है वही यशवीर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-महिला का ससुराल वालों पर आरोप- देवर ने की रेप की कोशिश, बाथरूम में नहाते हुए देखता था ससुर
शिकायतकर्ता यशवीर ने बताया है कि 21 जुलाई को पुलिस की मौजूदगी में गोली चलाने वाले लोगों को पेमेंट चुका दी थी. पुलिस की आगे ही बदमाशों ने खुली गोली चला कर जान से मारने की धमकी दी थी. कल देर रात बदमाश बाइक पर आए और उसके दुकान पर गोली चला कर फरार हो गए. अगर पुलिस सही टाइम पहले ही कार्रवाई कर देती तो यह हादसा नहीं होता. अब देखना है कि पुलिस कब तक इन बदमाशों को पकड़ पाती है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP