रेवाड़ी: देशभर के साथ रेवाड़ी में भी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया. रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंच ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली.
रेवाड़ी में गणतंत्र दिवस समारोह
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने शहीदों को नमन करते हुए देश और प्रदेशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है. देश के विकास में 65 फीसदी युवाओं की भागीदारी है और यही वजह है कि उच्च नेतृत्व में देश विश्व का सिरमौर बन रहा है.
पढ़ें : गणतंत्र दिवस 2020 : बीटिंग रिट्रीट में अब गूंजेगा 'वंदे मातरम'
ऐतिहासिक एवं वीर सैनिकों की नगरी में ध्वजारोहण
उन्होंने कहा कि रेवाड़ी की ऐतिहासिक एवं वीर सैनिकों की नगरी में तिरंगा लहरा कर मुझे बड़े गर्व एवं खुशी की अनुभूति हो रही है. समारोह में दर्शकों को विभिन्न प्रदेशों की सांस्कृतिक विरासत की भव्य झलक देखने को मिली. वहीं प्रतिभागियों ने योग प्रदर्शन पीटी डंबल, शो और लेजियम का भी शानदार प्रदर्शन किया.
कलाकारों को किया गया पुरस्कृत
विभिन्न विभागों की ओर से भव्य झांकियां निकाली गईं, जो समारोह के आकर्षण का केंद्र बनीं. वहीं इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी, युद्ध वीरांगनाओं, मेधावी छात्राओं, संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले, विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया.
पढ़ें : गणतंत्र दिवस परेड में शामिल दस्तों का नेतृत्व करने वालों ने कहा 'जोश हाई' है