रेवाड़ी: हरियाणा दिवस के अवसर पर रेवाड़ी शहर के विकास नगर की 17 वर्षीय नंदिनी ने रेवाड़ी शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए राव तुलाराम स्टेडियम से पॉलिथीन हटाओ जीवन बचाओ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है.
इस हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने हस्ताक्षर कर की. जिसमें जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह, एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव, एसडीएम कोसली एवं डीडीपीओ कुशल कटारिया, सीटीएम संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारियों व खिलाड़ियों ने पॉलीथिन का उपयोग न करने के लिए हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया.
सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करने के बाद छात्रा नंदिनी व उसके छोटे भाई हर्ष को बधाई देते हुए कहा कि यए एक सराहनीय कार्य है. हमें इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक से पर्यावरण दूषित होता है जिसका असर जन जीवन पर पड़ता है.
मंत्री ने कहा कि मनुष्य इससे होने वाली परेशानियों को कुछ समय तक दवाइयों के जरिए दूर कर लेते हैं, लेकिन आकाश में उड़ने वाले बेजुबान व पशुओं को भी पॉलीथिन से नुकसान हो रहा है. पॉलिथीन का बढ़ता हुआ उपयोग ना केवल वर्तमान के लिए बल्कि भविष्य के लिए भी खतरनाक है.
पॉलीथिन पूरे देश की गंभीर समस्या है. सुविधा के लिए बनाई गई पॉलीथिन आज सबसे बड़ी असुविधा का कारण बन गई है. प्राकृतिक तरीके से नष्ट ना होने के कारण ये धरती की उर्वरक क्षमता को भी धीरे-धीरे समाप्त कर रही है. प्लास्टिक का प्रयोग हमारे जीवन में सर्वाधिक होने लगा है.
यहां ये भी बता दें कि नंदिनी के सामाजिक कार्य को देखते हुए डीसी यशेंद्र सिंह नंदनी के घर पर पहुंचकर उन्हें बधाई दे चुके हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी ट्वीट कर कह चुके हैं कि छात्रा नंदिनी ने समाज को एक नई प्रेरणा दी है. छात्रों द्वारा लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए 10,000 कपड़े के थैले बनाकर रेवाड़ी जिले में वितरित करने के करने का कार्य प्रशंसनीय व प्रेरणादायक है. जिसकी जिले में तारीफ हो रही है.