रेवाड़ी: रविवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई. बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का शिल्पकार कहा जाता है. उनकी पुण्यतिथि पर सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने अंबेडकर चौक स्थित लगी उनकी प्रतिमा पर फूल अर्पित किए.
बनवारी लाल ने बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि उनके विचार और आदर लाखों लोगों को ताकत देते हैं. बाबा साहब ने राष्ट्र के लिए जो सपने देखे थे हम उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उनके विचार हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे.
उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने ऐसे समय में जन्म लिया जब जात पात और ऊंच नीच का बोलबाला था. उसमें बाबा साहब ने उच्च शिक्षा हासिल कर देश और दुनिया के लिए काम किया.
ये भी पढे़ं- भारत बंद का कांग्रेस ने किया समर्थन, सैलजा बोलीं- हम पहले दिन से किसानों के साथ हैं
गौरतलब है कि राष्ट्र आज बाबा साहब की पुण्यतिथि मना रहा है. 6 दिसंबर, 1956 को बाबा साहब का निधन हुआ था. उनका जन्म 14, अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव महू में हुआ था.