रेवाड़ी: प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के दौरान रेवाड़ी जिला के प्रवासी मजदूरों को राहत देना का काम किया है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान फंसे प्रवासी मजदूर लगातार सरकार से अपने घर जाने की गुहार लगा रहे थे. वहीं प्रवासी मजदूरों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने रेवाड़ी जिला से करीब 1200 प्रवासी मजदूरों को एक विशेष ट्रेन में मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया.
बता दें कि रेवाड़ी रेलवे जंक्शन पर प्रवासी मजदूरो को भोजन,पानी, बच्चों के खिलौने, दूध, मास्क और सैनीटाइजर वितरीत कर ट्रेन में बैठाकर मध्यप्रदेश के लिए रवाना कर दिया. वहीं प्लेटफॉर्म पर श्रमिकों के खड़े होने के स्थान पर सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए सफेद पेंट से गोल दायरे लगाए गए थे. बता दें कि ट्रेन को सेनेटाइज करने के उपरांत प्रवासी मजदूरों को शैल्टर होम से रोडवेज की बसों द्वारा रेलवे जंक्शन लाया गया.
बताया जा रहा है कि जिला के 1200 प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से मध्य प्रदेश के सागर के लिए रवाना किया गया. बता दें कि ट्रेन नॉन स्टॉप मध्य प्रदेश के सागर तक जाएगी. बीच रास्ते में किसी भी सवारी और श्रमिक को नहीं बैठाया जाएगा. सागर तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक प्रवासी श्रमिक को सरकार की ओर से 420 रुपये का टिकट उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही सभी श्रमिकों को रात का भोजन और पानी भी उपलब्ध कराया गया है.
ये भी पढ़िए: किसानों को नहीं होने देंगे कोई समस्या, खाते में जल्द आ जाएंगे फसल के पैसे- जेपी दलाल
बताया जा रहा है कि रेवाड़ी जिले में रह रहे बाकी श्रमिकों को भी जल्द श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाए जाएगा. लॉकडाउन के दौरान देशभर में फंसे प्रवासी मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से उनके घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है.