रेवाड़ी: शहर के मोहल्ला उत्तम नगर के निवासियों ने मोहल्ले में बनाई जा रही गलियों को लेकर रोष प्रकट किया. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद के जेई सत्य प्रकाश को ज्ञापन सौंप अपनी परेशानियों से अवगत कराया.
नगर पालिका करा रही आधी-अधूरी गलियों का निर्माण
मोहल्ला वासियों ने आरोप लगाया है कि नगर पालिका द्वारा मोहल्ले में आधी अधूरी गलियों का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गलियों में ना तो सीवर लाईन और ना ही पेयजल सप्लाई की पाईप लाईन बिछाई गई है.
जेई को ज्ञापन देने पहुंचे सुनीता और सोनू ने बताया कि मोहल्ले में अनेक गलियां कच्ची हैं. काफी मांगों के बाद एक तो मोहल्ले में गलियों का निर्माण कार्य शुरू हुआ है उपर से ठेकेदार द्वारा लीपापोती भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि कई गलियों में आधा-अधूरा काम कराया गया है, तो कई गलियों में वो भी नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें: नूंह में कछुआ गति से चल रहा खंड विकास अधिकारी कार्यालय का निर्माण कार्य
क्या हैं लोगों की मांगे ?
लोगों ने बताया कि मोहल्ले के सभी गलियों का निर्माण कराया जाए और निर्माण में से पूर्व सीवर और पेयजल की लाईनें बिछाई जाए. उन्होंने कहा कि बगैर सीवर और पेयजल सप्लाई लाइन के अगर सड़क बनती है तो इसे फिर पेयजल और सीवर पाइप लाइन के लिए तोड़ा जाएगा. जिसके कारण मोहल्ला वासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी.
वहीं जेई सत्य प्रकाश ने कहा कि लोगों की फरीयाद सुन ली गई है. उन्होंने कहा कि इनकी मांगो को ध्यान में रखकर गली का निर्माण किया जाएगा.