रेवाड़ी: स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तारीकरण में माजरा गांव की भूमि पर बनने वाला अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) रेवाड़ी (aiims in majra village rewari) जिले सहित हरियाणा व राजस्थान के लोगों के लिए सहयोगी रहेगा. केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ ही जिला प्रशासन रेवाड़ी, माजरा गांव में एम्स निर्माण प्रक्रिया को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने में सक्रिय भागीदारी निभा रहा है.
सोमवार को डीसी यशेंद्र सिंह ने कैंप कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ दी माजरा कॉऑपरेटिव मल्टीपर्पज सोसायटी के पदाधिकारियों सहित एम्स निर्माण सहयोग समिति के लोगों से बातचीत की और प्रशासनिक व्यवस्था के अनुरूप निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करने में सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया. समिति के पदाधिकारियों व माजरा गांव के लोगों ने सरकार व प्रशासन की ओर से एम्स निर्माण कार्य में निभाई जा रही जिम्मेदारी की सराहना की.
ये भी पढ़ें- ठंड से ठिठुरा हरियाणा, शीतलहर के चलते हिसार में 0.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान
डीसी के साथ हुई बैठक के बाद दी माजरा कॉऑपरेटिव सोसायटी के प्रधान जगदीश सिंह का कहना है कि यह हर्ष का विषय है की एम्स के रूप में मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को जरूरतमंद तक पहुंचाने में माजरा क्षेत्र की जनता भागीदार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि माजरा में एम्स जैसे प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थान का आगमन विकास की दृष्टि से भी अहम रहेगा. माजरा क्षेत्र के लोगों की ओर से वे केंद्र सरकार के साथ ही केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, मुख्यमंत्री मनोहर लाल व सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल सहित डीसी यशेंद्र सिंह व जिला प्रशासन की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हैं.
वहीं दी माजरा कॉऑपरेटिव सोसायटी के कोषाध्यक्ष दिलबाग सिंह ने कहा कि सरकार माजरा में एम्स बनाने जा रही है. इससे बहुत खुशी की अनुभूति हो रही है. सरकार व हम सब एम्स को सिरे चढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं और हर पहलू पर वे प्रशासन की ओर से निर्माण प्रक्रिया के लिए उठाए जा रहे कदमों में सहयोगी रहेंगे. माजरा में एम्स का आगमन न केवल स्वास्थ्य सेवाओं के रूप में बल्कि इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी सृजित करेगा. एम्स के निर्माण से राजस्थान के नीमराना, बहरोड़, झूंझूनू व हरियाणा के नारनौल, महेंद्रगढ़, भिवानी, झज्जर सहित माजरा के आस-पास के क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य सेवाओं के रूप में लाभांवित होंगे और इसके बनने से माजरा गांव राष्ट्रीय पटल पर अपनी विशिष्ट पहचान कायम करेगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app