रेवाड़ी: जिले के बावल के दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित गांव भूड़ला के पास बाजरे के खेत में युवक का शव अर्धनग्न हालत में मिलने से हड़कंप मच गया. लोगों की सूचना के बाद कसौला पुलिस प्रभारी मदनलाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल, डीएसपी अमित भाटिया, गढ़ी बोलनी चौकी प्रभारी सुशीला देवी और क्राइम स्पेशल चिकित्सक टीम मौके पर पहुंच गई.
'मामले की हर पहलू से होगी जांच'
पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव भूड़ला के पास बाजरे के खेत में एक युवक का शव लहूलुहान हालत में पड़ा है. उन्होंने कहा कि अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी रात को युवक को किसी वाहन में डाल कर लाए और उसके सिर में भारी भरकम पत्थर या नुकीली तेजधार हथियार से सिर में वार किए. जिससे उसकी मौत हो गई.
जिसके बाद आरोपी उसे खेत में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने शव को पहचान के लिए बावल के सामुदायिक केंद्र स्थित शवघर में रखवा दिया है. एसपी ने बताया कि हर पहलू से जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है.
उन्होंने बताया कि क्राइम को रोकने के लिए सीआईए-2 धारूहेड़ा को कोविड-19 के चलते बंद कर दिया गया था. जिले में आए दिन बाइक चोरी और चेन स्नेचिंग की वारदातों के साथ ही शहर में गोलीबारी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जल्द ही सीआईए-2 धारूहेड़ा को शुरू किया जाएगा.
ये भी पढे़ं- पंचकूला: पुलिस रिमांड पर 10 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार आरोपी