रेवाड़ी में युवक और नाबालिग लड़की की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे के पड़ोसी थे. दोनों के शव शनिवार सुबह अपने-अपने घर में फंदे पर लटके मिले. दोनों की मौत की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलते ही कोसली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी. फिलहाल दोनों के परिजनों से पूछताछ जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक लड़की 12वीं क्लास में पढ़ती थी और लड़का निजी अस्पताल में कार्यरत था. मृतक विजय के परिजनों ने बताया कि सुबह जब वो उठे तो देखा कि विजय अपने कमरे से बाहर नहीं निकला. जब परिजन विजय को उठाने गए तो पता देखा कि विजय का शव फंदे पर झूल रहा है. विजय के परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विजय के शव को कब्जे में लिया.
पुलिस मौके पर पहुंची तब तक पता चला कि 200 मीटर दूर एक दूसरे मकान में नाबालिग लड़की का शव भी फंदे पर लटका हुआ है. इसके बाद पुलिस ने लड़की के शव को भी कब्जे में लिया और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा. जांच अधिकारी के मुताबिक पहली नजर में लग रहा है कि दोनों घटनाओं के बीच संबंध हो सकता है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. दोनों के परिजनों ने पुलिस की पूछताछ जारी है.