ETV Bharat / state

रेवाड़ी में ओलावृष्टि से फसलें चौपट, किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी - किसानों की फसलें बर्बाद

बीती शाम हुए बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के चेहरे पर मायुसी छा गई है. बता दें कि इससे कटी हुई सरसों और तैयार खड़ी गेहूं की फसल में भारी नुकसान हुआ है.

किसानों की फसलें हुई तबाह
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 3:34 AM IST

रेवाड़ीः धारूहेड़ा क्षेत्र में तेज आंधी के साथ हुई भारी ओलावृष्टि से खेतों में तैयार खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. इसकी जानकारी मिलते ही रविवार को जिला उपायुक्त पीड़ित किसानों से मिले. इस दौरान किसानों ने तुरंत गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है.

बीती रात हुई बारिश और ओलावृष्टि की चपेट में आने से धारूहेड़ा क्षेत्र के गांव कापड़ीवास, गढ़ी अलावलपुर, गढ़ी महेश्वरी, जोनावास, आकेड़ा, मालपुरा सहित दर्जनों गांवों में नुकसान हुआ है. किसानों का कहना है कि उन्होंने अपनी सरसों की फसल काटकर उसे सूखने के लिए इकट्ठी की थी, लेकिन अब वो भी पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि उनकी 6 महीने की मेहनत के साथ-साथ फसल पूरी तरह से खराब हो गई है. जिसके चलते किसानों ने उपायुक्त से उचित मुआवजे की मांग की है.

रेवाड़ीः धारूहेड़ा क्षेत्र में तेज आंधी के साथ हुई भारी ओलावृष्टि से खेतों में तैयार खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. इसकी जानकारी मिलते ही रविवार को जिला उपायुक्त पीड़ित किसानों से मिले. इस दौरान किसानों ने तुरंत गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है.

बीती रात हुई बारिश और ओलावृष्टि की चपेट में आने से धारूहेड़ा क्षेत्र के गांव कापड़ीवास, गढ़ी अलावलपुर, गढ़ी महेश्वरी, जोनावास, आकेड़ा, मालपुरा सहित दर्जनों गांवों में नुकसान हुआ है. किसानों का कहना है कि उन्होंने अपनी सरसों की फसल काटकर उसे सूखने के लिए इकट्ठी की थी, लेकिन अब वो भी पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि उनकी 6 महीने की मेहनत के साथ-साथ फसल पूरी तरह से खराब हो गई है. जिसके चलते किसानों ने उपायुक्त से उचित मुआवजे की मांग की है.

ओलावृष्टि ने किसानों की गेहूं की फसल चौपट की 
किसानों के चेहरों पर छाई मायूसी 
उपायुक्त हालात का जायजा लेने खेतों में पहुंचे
किसानों ने तुरंत गिरदावरी व मुआवजे की मांग की
रेवाड़ी, 31 मार्च (महेंद्र भारती)। धारूहेड़ा क्षेत्र में तेज आंधी के साथ हुई भारी ओलावृष्टि से खेतों में तैयार खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई। हालात यह थे कि फसल की बाल धराशायी हो गई। अपने आंखों के सामने फसल को बर्बाद होता देख किसान मायूस हो गए। इस ओलावृष्टि का प्रभाव धारूहेड़ा व आसपास के गांवों में देखने को मिला। तेज अंधड़ से लोगों के टीन शैड तक उड़ गए। इसकी जानकारी मिलते ही रविवार को जिला उपायुक्त खेतों में पहुंच की पीडि़त किसानों से मिले। किसानों ने उपायुक्त से क्षतिग्रस्त फसल की तुरंत गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है। 
बीती देर सायं हुई ओलावृष्टि से धारूहेड़ा क्षेत्र के गांव कापड़ीवास, गढ़ी अलावलपुर, गढ़ी महेश्वरी, जोनावास, आकेड़ा, मालपुरा सहित दर्जनों गांवों में नुकसान हुआ है। किसान सतेन्द्र जोनावास, सतपाल धारूहेड़ा, विद्यानंद मालपुरा व रोहताश कापड़ीवास ने दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि उन्होंने अपनी सरसों की फसल काटकर उसे सूखने के लिए एकत्रित की थी। एक-दो दिनों में वे इसे खेत से घर ले जाने वाले थे। लेकिन इस ओलावृष्टि से सरसों की फलियां टूट कर नष्ट हो गई हैं। वहीं खेतों में पककर तैयार खड़ी गेहूं की फसल की कटाई पर थी। तेज अंधड़ व ओलावृष्टि ने गेहूं की फसल को धराशायी कर बिछा दिया। अब इनकी कटाई मुश्किल है। उन्होंने कहा कि उनकी 6 महीने की मेहनत के साथ-साथ फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। उन्होंने सोचा था कि फसल को बेचकर मिले रुपयों से बच्चों का एडमिशन कराएंगे। लेकिन अब उन पर भारी परेशानी आ गई है। उन्होंने संबंधित विभाग व उपायुक्त से मुआवजे की मांग की है। 
मालपुरा के सरपंच मलखान सिंह ने कहा कि ओलावृष्टि से कटाई की जा चुकी सरसों की और तैयार खड़ी गेहूं की फसल में भारी नुकसान हुआ है। गांव के पीडि़त किसान राजेन्द्र, रविन्द्र, सूरत सिंह आदि शीघ्र ही उनके साथ विधायक व उपायुक्त से मिलेंगे और मुआवजे की मांग करेंगे। 

फोटो कैप्शन
31 रेवाड़ी 5: रविवार को रेवाड़ी के धारूहेड़ा में ओलावृष्टि से धराशायी हुई गेहूं की फसल। भारती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.