रेवाड़ीः धारूहेड़ा क्षेत्र में तेज आंधी के साथ हुई भारी ओलावृष्टि से खेतों में तैयार खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. इसकी जानकारी मिलते ही रविवार को जिला उपायुक्त पीड़ित किसानों से मिले. इस दौरान किसानों ने तुरंत गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है.
बीती रात हुई बारिश और ओलावृष्टि की चपेट में आने से धारूहेड़ा क्षेत्र के गांव कापड़ीवास, गढ़ी अलावलपुर, गढ़ी महेश्वरी, जोनावास, आकेड़ा, मालपुरा सहित दर्जनों गांवों में नुकसान हुआ है. किसानों का कहना है कि उन्होंने अपनी सरसों की फसल काटकर उसे सूखने के लिए इकट्ठी की थी, लेकिन अब वो भी पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि उनकी 6 महीने की मेहनत के साथ-साथ फसल पूरी तरह से खराब हो गई है. जिसके चलते किसानों ने उपायुक्त से उचित मुआवजे की मांग की है.