रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में बावल एरिया के औद्योगिक क्षेत्र में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने गन पॉइंट पर एक व्यापारी को लूट (loot in rewari) लिया. बदमाश 22 हजार कैश और मोबाइल फोन लूट ले गए. बावल थाना पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के औद्योगिक शहर बावल निवासी यश ने शहर में ही तहसील के सामने प्रीटिंग प्रेस की दुकान खोली हुई है.
सोमवार को वह अपनी गाड़ी में सवार होकर दुकान पर जा रहा था. रास्ते में उसने अपनी गाड़ी में पेट्रोल भी डलवाया और फिर अनाज मंडी के पीछे औद्योगिक क्षेत्र वाले रास्ते से होते हुए दुकान की तरफ जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे 2 नकाबपोश बदमाशों ने उसकी कार के आगे बाइक लगाकर रूकवा लिया और फिर एक बदमाश ने दरवाजा खोलकर यश को नीचे उतारा. जिसके बाद पिस्टल पर उसे डराया धमकाया. वहीं दूसरे बदमाश ने कनपटी पर पिस्टल लगाकर उसका मोबाइल फोन व 22 हजार रुपए छीन लिए.
ये भी पढ़ें- पलवल में पुलिस मुखबिरी के शक में बदमाशों ने की 22 वर्षीय युवक की हत्या
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं दूसरी तरफ वारदात के बाद बुरी तरह घबराए यश ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया. पुलिस ने नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया. बावल थाना पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस ने कई जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की है, जिससे बदमाशों का पता लगाया जा सके. हालांकि अभी बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP