रेवाड़ी: देशभर के साथ-साथ हरियाणा में भी आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शराब बेचने पर रोक रहती है. इस दिन प्रशासन द्वारा ड्राई-डे घोषित किया जाता है. पुलिस और आबकारी विभाग का सभी शराब के ठेकों को बंद कराने का जिम्मा होता है, लेकिन आजादी के पर्व पर भी कोसली क्षेत्र में करीब आधा दर्जन से ज्यादा शराब के ठेके खुले रहे और प्रशासन इस बात से पूरी तरह अंजान दिखाई दिया.
जब इसकी सूचना कोसली पुलिस थाना प्रभारी को दी गई तो वो भी वहां नहीं पहुंचे. अब इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ड्राई-डे पर भी प्रशासन और पुलिस शराब के ठेकों को बंद करवाने में नाकाम साबित हुई.
शराब बेचने वाले कर्मचारियों से जब इस संबंध में जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार के कहने पर ठेका खुला रखा गया है. कई कर्मचारी तो यहां तक कहते दिखाई दे रहे हैं कि खुला है तो क्या. अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि ये पुलिस और शराब ठेकेदारों की मिलीभगत से ही चल रहे होंगे. वरना किसी की हिम्मत नहीं की बगैर पुलिस की मर्जी के ड्राई-डे पर भी शराब बेचने की हिम्मत जुटा सके.