रेवाड़ी: इस बार होली के त्योहार को लेकर लोग खास एहतियात बरत रहे हैं. देश में कोरोना वायरस का डर फैला हुआ है. आज पूरे देश में होली की धूम है. त्योहार के साथ-साथ बाजारों में भी खरीददारों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे बाजारों में रौनक और व्यापारियों के चेहरे खिल उठते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस ने व्यापारियों के चहरे से मुस्कान ही हटा दी है.
बाजार पर दिखा कोरोना वायरस का असर
कोरोना वायरस के चलते इस बार होली का रंग फीका नजर आ रहा है. ग्राहकों को दुकानदारों द्वारा आवाज देकर बुलाना पड़ रहा है और बताना पड़ रहा है कि ये कलर चाइनीज नहीं बल्कि हिंदुस्तानी है. दुकानदार ग्राहकों को बोल रहे हैं कि चाइनीज कलर और कोरोना वायरस से बचो और भारतीय रंग से होली खेलो.
नहीं बिक रहे हैं चाइनीज कलर
दुकानदारों ने बताया कि वे इस बार चाइनीज कलर नहीं बेच रहे हैं. लोगों के अंदर कोरोना वायरस को लेकर डर है. इसलिए लोगों को आवाज देकर बताना पड़ रहा है कि ये रंग भारतीय है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के चलते इस बार काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बाजारों में मंदी छाई हुई है. होली पर्व पर रंग, पिचकारियों की खरीदारी में मंदी का दौर चल रहा है.
ये भी जानें- चंडीगढ़ में छात्र हर्बल रंग बेचकर लोगों को कर रहे जागरूक
व्यापारियों को हो रहा है नुकसान
आपको बता दें कि पिछले कई सालों से चाइनीज कलर और सामान ने पूरे भारत में अपने सस्ते और आकर्षित माल के जरिए पकड़ बनाई हुई थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते चाइनीज सामान बाजार में नहीं है और ग्राहकों के नहीं आने से व्यापारियों को इस बार काफी घाटा हो रहा है. अच्छी बात ये है कि व्यापारी खुद लोगों से चाइनीज माल से बचने की सलाह दे रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस के प्रकोप से बचा जा सके.