रेवाड़ी: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी की ओर से रेवाड़ी कोर्ट परिसर में एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया. इस जागरूकता कैंप का संचालन सीजेएम कीर्ति जैन ने किया. जिसमें सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए उसकी जानकारी दी गई.
सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
इस जागरूकता कैंप में सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. इस जागरूकता कैंप में आरटीई एक्ट 134 ए पेंशन मजदूरी पंजीकरण, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वन स्टॉप सेंटर, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग और खाद्यापूर्ती विभाग से संबंधित जानकारियों से लोगों को अवगत कराया गया.
सीजेएम कीर्ति जैन ने कहा कि जागरूकता कैंप का आयोजन बुधवार सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक किया जाएगा. इसके अलावा लोगों की जागरूकता का ख्याल रखते हुए संबंधित विभागों से इनकी जानकारी ली जा सकती है. उन्होंने कहा कि लोगों ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लगाए गए जागरूकता कैंप का लाभ उठाते हुए अपनी समस्याओं का निदान किया.