रेवाड़ी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने बीजेपी द्वारा एसवाईएल को लेकर किए गए एक दिन के उपवास पर निशाना साधा. सैलजा ने कहा है कि मुख्यमंत्री को इधर-उधर की बातें नहीं करनी चाहिए और असली मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी का एसवाईएल का मुद्दा उठाना सिर्फ किसानों का ध्यान बांटने के लिए किया गया है.
निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इधर-उधर जा रहे हैं, लेकिन उन्हें निकाय चुनाव पर ध्यान ना देकर लोगों के असल मुद्दों पर गंभीरता दिखाने चाहिए, ताकि लोगों को उनकी समस्याओं से निजात मिले.
ये भी पढ़ें- सरकार किसानों को बरगला रही है और तारीख पर तारीख दे रही है: कुमारी सैलजा
उन्होंने जननायक जनता पार्टी पर कटाक्ष किया. सैलजा ने कहा कि पहले जननायक जनता पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लोगों से वोट मांगे और अब कुर्सी के लालच में भारतीय जनता पार्टी की गोद में जा बैठी है. उन्हें किसानों से कोई सरोकार नहीं है.
कुमारी शैलजा ने कहा कि प्रदेश में होने जा रहे चार निकाय चुनाव में उनकी पकड़ मजबूत है और सभी जगह उनके प्रत्याशियों की जीत लगभग तय है. आपको बता दें कि नगर निकाय चुनाव 27 दिसंबर को होना है और नतीजे 30 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.