रेवाड़ी: सीआईए रेवाड़ी की टीम ने आज शहर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए झोटा गैंग के चार बदमाशों को हथियार, नकदी और स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान संगी का बास निवासी विशाल उर्फ कालू महेंद्रगढ़, बेरी निवासी तूफान सिंह, सरस्वती विहार निवासी नवीन उर्फ गुलाब और नई आबादी निवासी प्रदीप सोनी के रूप में हुई है.
रेवाड़ी सीआईए की कार्रवाई
बदमाशों को थाना शहर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. शहर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सीआईए पुलिस की शिकायत पर आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस में रेड में गिरफ्तार बदमाश
सीआईए रेवाड़ी प्रभारी विद्यासागर ने बताया कि सूचना मिली थी कि संगी का बास मोहल्ला में झोटा गैंग के कुछ बदमाश एक घर में छुपे हुए हैं. सूचना के बाद सीआईए इंचार्ज विद्यासागर ने अपनी टीम के साथ उक्त मकान पर रेड की. रेड के दौरान झोटा गैंग के चारों बदमाशों को मौके से पकड़ लिया.
ये भी पढ़िए: पद्मश्री रानी रामपाल के लिए ये साल लाया खुशियों का त्योहार, परिवार मना रहा दिवाली!
आरोपियों से बरामद सामान
मौके से 10.60 ग्राम स्मैक, एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक बटन दार चाकू, दो बड़े चाकू और 73 हजार रुपये की नकदी बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ सीआईए टीम ने शहर थाना में केस दर्ज कराया गया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के दौरान लेकर पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढे़ं:-Etv Bharat से अंजुम मोदगिल की खास बातचीत, बताया कैसे कर रही हैं टोक्यो ओलंपिक की तैयारी