ETV Bharat / state

अलर्ट: जैश-ए-मोहम्मद ने रेवाड़ी समेत 11 रेलवे स्टेशनों और मंदिरों को उड़ाने की धमकी दी - दशहरे में अटैक की धमकी

शनिवार शाम रोहतक रेलवे स्टेशन पर एक खत में देश के कई शहरों में बम धमाकों की चेतावनी दी गई है. इस लेटर में हमले की चेतावनी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने दी है.

रेवाड़ी रेलवे स्टेशन.
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 12:58 AM IST

Updated : Sep 16, 2019, 8:02 AM IST

रेवाड़ी: आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से शनिवार शाम को साढ़े तीन बजे रोहतक जंक्शन के स्टेशन सुपरिटेंडेंट यशपाल मीणा के कार्यालय में साधारण डाक के जरिए खत भेजा गया. खत में आठ अक्टूबर को 10 रेलवे स्टेशन और छह राज्यों के मंदिरों में बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. आठ अक्टूबर को दशहरा है.

पत्र में रोहतक जंक्शन, रेवाड़ी, हिसार, कुरुक्षेत्र, मुंबई सिटी, बंगलुरू, चेन्नई, जयपुर, भोपाल, कोटा, इटारसी रेलवे स्टेशनों और राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, एमपी, यूपी और हरियाणा सहित छह राज्यों के मंदिरों को निशाना बनाने का जिक्र किया गया है. पत्र मिलने के बाद मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा. जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों व प्लेटफार्म पर चेकिंग बढ़ा दी है.

रेवाड़ी रेलवे स्टेशन.

रेलवे स्टेशन के सुपरिंटेंडेंट यशपाल मीणा को मिले पत्र को मसूद अहमद नाम के शख्स ने लिखा है. इसमें उसने खुद को जैश एक मोहम्मद के जम्मू-कश्मीर का एरिया कमांडर बताया है.

पत्र में लिखा है कि हम अपने जेहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे. इस बार हम भारत सरकार को उड़ा देंगे. 8 अक्टूबर को रेवाड़ी, रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र, बॉम्बे सिटी, चेन्नई, बंगलौर, भोपाल, जयपुर, कोटा, इटारसी रेलवे स्टेशन आदि, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, यूपी, हरियाणा सहित हिंदुस्तान के कई प्रदेशों में रेलवे स्टेशनों व मंदिरों को बम से उड़ा देंगे. हम जेहादी हजारों की संख्या में हिंदुस्तान को तबाह कर देंगे. चारों ओर खून ही खून नजर आएगा. खुदा हाफिज." पत्र को गंभीरता से लेकर जांच शुरू करा दी गई है. वहीं स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं.

बता दें कि बीते गुरुवार को ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को जम्मू क्षेत्र के कठुआ से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उनके पास से 6 एके असाल्ट राइफल समेत बड़ी संख्या में हथियार व गोला-बारूद भी जब्त किया था.

आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आतंकियों की गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी एक ट्रक से हुई है, जो पंजाब से कश्मीर जा रहा था.

रेवाड़ी: आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से शनिवार शाम को साढ़े तीन बजे रोहतक जंक्शन के स्टेशन सुपरिटेंडेंट यशपाल मीणा के कार्यालय में साधारण डाक के जरिए खत भेजा गया. खत में आठ अक्टूबर को 10 रेलवे स्टेशन और छह राज्यों के मंदिरों में बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. आठ अक्टूबर को दशहरा है.

पत्र में रोहतक जंक्शन, रेवाड़ी, हिसार, कुरुक्षेत्र, मुंबई सिटी, बंगलुरू, चेन्नई, जयपुर, भोपाल, कोटा, इटारसी रेलवे स्टेशनों और राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, एमपी, यूपी और हरियाणा सहित छह राज्यों के मंदिरों को निशाना बनाने का जिक्र किया गया है. पत्र मिलने के बाद मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा. जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों व प्लेटफार्म पर चेकिंग बढ़ा दी है.

रेवाड़ी रेलवे स्टेशन.

रेलवे स्टेशन के सुपरिंटेंडेंट यशपाल मीणा को मिले पत्र को मसूद अहमद नाम के शख्स ने लिखा है. इसमें उसने खुद को जैश एक मोहम्मद के जम्मू-कश्मीर का एरिया कमांडर बताया है.

पत्र में लिखा है कि हम अपने जेहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे. इस बार हम भारत सरकार को उड़ा देंगे. 8 अक्टूबर को रेवाड़ी, रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र, बॉम्बे सिटी, चेन्नई, बंगलौर, भोपाल, जयपुर, कोटा, इटारसी रेलवे स्टेशन आदि, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, यूपी, हरियाणा सहित हिंदुस्तान के कई प्रदेशों में रेलवे स्टेशनों व मंदिरों को बम से उड़ा देंगे. हम जेहादी हजारों की संख्या में हिंदुस्तान को तबाह कर देंगे. चारों ओर खून ही खून नजर आएगा. खुदा हाफिज." पत्र को गंभीरता से लेकर जांच शुरू करा दी गई है. वहीं स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं.

बता दें कि बीते गुरुवार को ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को जम्मू क्षेत्र के कठुआ से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उनके पास से 6 एके असाल्ट राइफल समेत बड़ी संख्या में हथियार व गोला-बारूद भी जब्त किया था.

आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आतंकियों की गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी एक ट्रक से हुई है, जो पंजाब से कश्मीर जा रहा था.

Intro:आंतकवादी संगठन जैश-ऐ-मोहम्मद का एजेंसियों को मिला धमकी भरा पत्र...
रेवाड़ी के रेलवे जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों व मंदिरों को उड़ा देने की दी धमकी...
धमकी भरा पत्र मिलने के बाद रेलवे स्टेशनों की बढ़ाई सुरक्षा....
मैसूद अहमद कराची पाकिस्तान के नाम से जारी हुआ धमकी भरा पत्र...
रेवाड़ी, 15 सितंबर।Body:आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से कई रेलवे स्टेशन व मंदिरों को उड़ाने का धमकी भरा पत्र मिला है। स्टेशन कार्यालयों में यह धमकी भरे पत्र साधारण डाक के जरिए भेजकर आठ अक्टूबर दशहरे वाले दिन 10 रेलवे स्टेशन और छह राज्यों के मंदिरों में बम विस्फोट कर खून बहाने की धमकी दी है। जैश-ए-मोहम्मद के धमकी भरे पत्र में रोहतक, रेवाड़ी, हिसार, कुरुक्षेत्र, मुंबई सिटी, बंगलुरू, चेन्नई, जयपुर, भोपाल, कोटा, इटारसी रेलवे स्टेशनों और राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, एमपी, यूपी व हरियाणा सहित छह राज्यों के मंदिरों को निशाना बनाने का जिक्र किया गया है।
जैशे-ए-मोहम्मद द्वारा भेजे गए धमकी भरे पत्र को मसूद अहमद नाम के शख्स ने लिखा है। इसमें उसने खुद को जैश-ए-मोहम्मद के जम्मू-कश्मीर का एरिया कमांडर बताया है। पत्र में लिखा है कि हम अपने जेहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। इस बार हम भारत सरकार को उड़ा देंगे। 8 अक्टूबर को रेवाड़ी, रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र, बांबे सिटी, चेन्नई, बंगलौर, भोपाल, जयपुर, कोटा, इटारसी रेलवे स्टेशन आदि, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, यूपी, हरियाणा सहित हिंदुस्तान के कई प्रदेशों में रेलवे स्टेशनों व मंदिरों को बम से उड़ा देंगे। हम जेहादी हजारों की संख्या में हिंदुस्तान को तबाह कर देंगे। चारों ओर खून ही खून नजर आएगा। खुदा हाफिज!
अब रेलवे ने इस पत्र की जांच शुरू करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भेज चाक-चौबंद करते हुए जवानों की तैनाती कर दी गई है।
बाइट---लक्ष्मण गौड, इंस्पेक्टर आरपीएफ रेवाड़ी।
Conclusion:ऐसे धमकी भरे पत्र आतंकियों द्वारा पहले भी जारी किये जा चुके है लेकिन गीदड़ धमकियों के अलावा कुछ भी साबित नहीं हुए, अब देखना होगा की लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन क्या कदम उठाएगा। 
Last Updated : Sep 16, 2019, 8:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.