रेवाड़ी: नए कृषि कानूनों को लेकर देश का किसान पिछले 57 दिनों से कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहा है, लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार टस से मस नहीं हो रही है. वार्ता के नाम पर किसानों को गुमराह किया जा रहा है. उक्त बातें इनेलो नेता अभय चौटाला ने कही.
दरअसल किसानों के समर्थन में इनेलो नेता अभय चौटाला आज ट्रैक्टर यात्रा लेकर रेवाड़ी पहुंचे. इस दौरान चौटाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लुटेरों की सरकार है. पूरे 5 साल ये जुगाड़ वाली सरकार चलने वाली नहीं है.
इनेलो नेता अभय चौटाला आज टैक्टर यात्रा लेकर महेंद्रगढ़ से रेवाड़ी पहुंचे. जहां उन्होंने नाई वाली चौक स्थित राव तुलाराम की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद उन्हें नमन किया. अभय चौटाला ने कहा कि 26 जनवरी की परेड में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण के जरिए किसानों पर थोपे गए तीन कृषि काम कानूनों को वापस लेने की घोषणा के साथ-साथ किसानों से उनके द्वारा भूल वस की गई गलती की माफी भी मांगे.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरीः स्टोन क्रशर संचालकों पर एनजीटी ने लगाया 36 करोड़ का जुर्माना, नोटिस जारी
अभय चौटाला ने कहा कि देश का किसान आज मजबूती के साथ खड़ा है और तीनों काले कानूनों को रद्द करने के लिए निरंतर आंदोलन की राह पर चला हुआ है. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा. ताकि देश की केंद्र सरकार को झुकाया जा सके. इसके बाद जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित साबी पुल के नजदीक किसानों के धरने पर भी अभय चौटाला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कड़कड़ाती ठंड में देश का किसान शांति पूर्वक बैठकर आंदोलन कर रहा है.