ETV Bharat / state

2 दिसंबर से रेवाड़ी में शुरू होगी सेना की भर्ती, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

2 दिसंबर से 12 दिसंबर तक रेवाड़ी में सेना की खुली भर्ती होगी. ये भर्ती रेवाड़ी के राव तुला राम स्टेडियम में होगी. भर्ती में प्रवेश करने के लिए उम्मीदावरों को कई बातों का ध्यान रखना होगा.

indian army recruitment in rewari
indian army recruitment in rewari
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 4:20 PM IST

भिवानी: सेना में खुली भर्ती 2 दिसंबर से 12 दिसंबर 2020 को रेवाड़ी के राव तुला राम स्टेडियम में होगी. इच्छुक प्रार्थी के भर्ती प्रवेश पत्र ई-मेल द्वारा जारी कर दिए जाएंगे. इस खुली सेना भर्ती के पात्र उम्मीदवारों का प्रवेश-पत्र पर दी गई तारीख और समय पर रेवाड़ी स्थित राव तुला राम स्टेडियम में पहुंचना जरूरी है.

इन बातों का रखें ध्यान

उम्मीदवारों को भर्ती के दौरान अपने साथ 10 वीं और 12वीं कक्षा उतीर्ण के मूल प्रमाण पत्र के साथ-साथ रिहायशी, जाति और चरित्र प्रमाण पत्र साथ लाना होगा. एनसीसी धारक अपना एनसीसी का मूल प्रमाण-पत्र और खेल धारक अपना प्रमाण पत्र, जो प्राधिकृत फेडरेशन द्वारा हो और रैली तिथि से केवल दो वर्ष के अंदर का ही मान्य होगा.

इसके अलावा सैनिक/भूतपूर्व सैनिक/विधवाओं के पुत्र अपने संबंध के मूल प्रमाण पत्र अपने साथ लाएं. ओपन स्कूल या हरियाणा ओपन स्कूल से पास उम्मीदवार अपने साथ 8वीं और 9वीं कक्षा का स्थानातरण प्रमाण पत्र भी साथ लाएं, जिसपर बीईओ/डीईओ के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं. 20 रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटो, उच्च गुणवता के साथ सफेद बेकराउंड और तीन महीने से पुराना नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली से लंदन 70 दिनों की बस यात्रा, 18 देशों की सैर का मिलेगा सुनहरा मौका

21 साल से कम आयु उम्मीदवार को अविवाहित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसपर खुद का, माता-पिता या अभिभावक का और सरपंच का हस्ताक्षर होना चाहिए. सभी उम्मीदवार अपना एफिडेविट नोटिफिकेशन में दिए सैंपल के अनुसार बनवाकर भर्ती में लाएं. रैली में प्रवेश से पहले उम्मीदवार अपने दांतों और कानों की सफाई, बाल कटवा कर और शरीर को साफ-सुथरा करके आएं, ताकि पहचान एवं डॉक्टरी जांच में असुविधा ना हो.

भिवानी: सेना में खुली भर्ती 2 दिसंबर से 12 दिसंबर 2020 को रेवाड़ी के राव तुला राम स्टेडियम में होगी. इच्छुक प्रार्थी के भर्ती प्रवेश पत्र ई-मेल द्वारा जारी कर दिए जाएंगे. इस खुली सेना भर्ती के पात्र उम्मीदवारों का प्रवेश-पत्र पर दी गई तारीख और समय पर रेवाड़ी स्थित राव तुला राम स्टेडियम में पहुंचना जरूरी है.

इन बातों का रखें ध्यान

उम्मीदवारों को भर्ती के दौरान अपने साथ 10 वीं और 12वीं कक्षा उतीर्ण के मूल प्रमाण पत्र के साथ-साथ रिहायशी, जाति और चरित्र प्रमाण पत्र साथ लाना होगा. एनसीसी धारक अपना एनसीसी का मूल प्रमाण-पत्र और खेल धारक अपना प्रमाण पत्र, जो प्राधिकृत फेडरेशन द्वारा हो और रैली तिथि से केवल दो वर्ष के अंदर का ही मान्य होगा.

इसके अलावा सैनिक/भूतपूर्व सैनिक/विधवाओं के पुत्र अपने संबंध के मूल प्रमाण पत्र अपने साथ लाएं. ओपन स्कूल या हरियाणा ओपन स्कूल से पास उम्मीदवार अपने साथ 8वीं और 9वीं कक्षा का स्थानातरण प्रमाण पत्र भी साथ लाएं, जिसपर बीईओ/डीईओ के हस्ताक्षर अनिवार्य हैं. 20 रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटो, उच्च गुणवता के साथ सफेद बेकराउंड और तीन महीने से पुराना नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली से लंदन 70 दिनों की बस यात्रा, 18 देशों की सैर का मिलेगा सुनहरा मौका

21 साल से कम आयु उम्मीदवार को अविवाहित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसपर खुद का, माता-पिता या अभिभावक का और सरपंच का हस्ताक्षर होना चाहिए. सभी उम्मीदवार अपना एफिडेविट नोटिफिकेशन में दिए सैंपल के अनुसार बनवाकर भर्ती में लाएं. रैली में प्रवेश से पहले उम्मीदवार अपने दांतों और कानों की सफाई, बाल कटवा कर और शरीर को साफ-सुथरा करके आएं, ताकि पहचान एवं डॉक्टरी जांच में असुविधा ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.