रोहतक: महम क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां प्रेम विवाह करने पर एक युवक और युवती का गला रेत दिया गया. युवती को कोई नागरिक अस्पताल के गेट पर फेंक कर फरार हो गया. डॉक्टर्स ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया, जहां युवती ने दम तोड़ दिया. वहीं युवक का शव भिवानी जिले के बडेसरा गांव के खेतों में मिला है. फिलहाल इस संबंध में पुलिस ने लड़की के एक सगे भाई और दो चचेरे भाइॉयों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पांच महीने पहले फरमाना गांव की एक युवती ने अपने ही गांव के एक युवक के साथ भागकर प्रेम विवाह कर लिया था. जिसके बाद से युवक और युवती को जान का खतरा बना हुआ था. पहले ये पुलिस संरक्षण में रहे और उसके बाद रोहतक में एक किराए के मकान में रहने लगे थे. इन पर गुरुवार को हमला हुआ.
युवती ने अस्पताल में तोड़ा दम
गुरुवार को युवती को कोई घायल अवस्था में महम के नागरिक अस्पताल के बाहर फेंक के मौके से फरार हो गया. युवती को जब घायल अवस्था में अंदर ले जाया गया, तो गर्दन पर चाकू के गहरे घाव थे और वो बुरी तरह जख्मी थी. डॉक्टर्स ने युवती को पीजीआई रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में युवती ने दम तोड़ दिया.
वहीं कुछ देर बाद सूचना आई कि सुरेंद्र नाम युवक का शव भिवानी जिले के बडेसरा गांव में खेतों से मिला है. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो उसकी भी तेजधार हथियार से हत्या की गई थी. पुलिस को जांच में पता चला कि इस सुरेंद्र ने अपने ही गांव की युवती के साथ प्रेम विवाह किया था. जिसको लेकर युवती के परिजन नाराज थे.
ये भी पढ़ें:-दबंगों ने दलित महिला से की अश्लील हरकत, समझौता न करने पर परिजनों को पीटा
पुलिस ने गिरफ्तार किए लड़की के भाई
डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने युवती के भाई अजय, चचेरे भाई साहिल और बबलू को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. इन्हें अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि अन्य पूछताछ की जा सके. साथ ही उन्होंने बताया कि मृतक सुरेंद्र के परिवार वालों ने सुरेंद्र के अपहरण की शिकायत भी महम थाने में दर्ज करा रखी थी. आरोपियों ने इस हत्याकांड को भिवानी जिले के बडेसरा गांव में अंजाम दिया.