रेवाड़ी: गांव ढालियावास स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में शनिवार को होली फाग उत्सव का आयोजन कॉलेज प्रशासन ने किया. इस फाग उत्सव में कॉलेज की सभी छात्राओं ने एक साथ मिलकर डीजे पर डांस किया.
3600 छात्राओं ने लिया उत्सव में भाग
इस कॉलेज में करीब 3600 छात्राएं हैं जो जिले के अलग-अलग हिस्से से शिक्षा लेने आती हैं. गांव की छात्राओं ने इस फाग उत्सव में एक साथ शामिल होकर प्रेम का संदेश दिया.
इस दौरान छात्राओं ने कहा कि होली का पर्व आपसी प्रेम का प्रतिक है. इसलिए एक दूसरे को प्यार का रंग लगाएं ताकि वह रंग कभी छूट ना पाए. छात्राओं ने कहा कि अपने परिचित के साथ ही होली पर रंग लगाएं. किसी से जबरदस्ती करना इस पर्व की परंपरा नहीं है. उन्होंने कहा कि आज हमने गुलाल और अबीर से होली खेलकर पानी व्यर्थ बहाने वालों को संदेश दिया है कि पानी को बचाना बहुत जरूरी है.
सामाजिक परिवर्तन की निशानी है छात्राओं का उत्सव
इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं का इस उत्सव में भाग लेना सामाजिक परिवर्तन की निशानी है. क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों को घर से बाहर निकलने की छूट नहीं दी जाती. लेकिन आज समाज में परिवर्तन हो रहा है और लोग अपनी बेटियों को सभी क्षेत्रों में आगे आने का अवसर प्रदान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- येस बैंक के लिए राहतभरी खबर! एसबीआई करेगा 2,450 करोड़ रुपये का निवेश