रेवाड़ी: गणतंत्र दिवस समारोह को पूरे हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाने के लिए आज रविवार को राव तुलाराम स्टेडियम में परेड, पीटी डंबल शो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने जमकर अभ्यास किया. जहां एडीसी राहुल हुड्डा भी मौजूद रहे.
आपको बता दें 26 जनवरी को 72 वें गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे और परेड को सलामी देने के बाद क्षेत्रवासियों को राष्ट्र के नाम संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें-झज्जर के टिकरी बॉर्डर पर एक और किसान की मौत
अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने कहा कि आज गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल कि गई. इतनी सर्दी होने के बावजूद भी प्रतिभागी बच्चों के उत्साह के जोश में कोई कमी नहीं दिखी. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के चलते 26 जनवरी को होने वाली परेड पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कोरोना प्रोटोकॉल का भी विशेष ध्यान रखा गया है.