रेवाड़ी: जिले के नागरिक अस्पताल में एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर का उद्घाटन हो गया है. इससे पहले दो बार उद्घाटन करने का कार्यक्रम बनाया गया था लेकिन किसी कारण स्थगित करना पड़ा.
इससे पहले 27 मार्च को भी पूरी व्यवस्था की गई थी. टीवी स्क्रीन लगाने के साथ बैनर और पोस्टर भी बनाए गए थे लेकिन ऐन वक्त पर उद्घाटन कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इसका वर्चुअली उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें- क्या हरियाणा में लग सकता है लॉकडाउन? जानें क्या बोले गृहमंत्री अनिल विज
प्रदेश के सात जिलों में एआरटी सेंटर का उद्घाटन किया गया. रेवाड़ी के अलावा बहादुरगढ़, हिसार, कैथल, करनाल, पानीपत और कुरुक्षेत्र में एक साथ इन सेंटर का उद्घाटन किया गया.
नागरिक अस्पताल के पुराने भवन के ऑपरेशन थिएटर के सामने एआरटी सेंटर बनाया हुआ है. इस सेंटर के उद्घाटन होने के बाद एचआईवी ह्यूमन इम्यूनो डेफिशिएंसी वायरस के संक्रमण तो का उपचार और एचआईवी के वायरस रेट्रोवायरस की पहचान नागरिक अस्पताल में ही हो सकेगी.
अभी एचआईवी जांच के लिए सैंपल जांच के लिए रोहतक पीजीआई या दिल्ली भेजा जाता है. संक्रमित मरीजों की सीडी-4 मशीन से जांच के बाद उसी आधार पर दवा की खुराक तय होती है. संक्रमित मरीजों को मशीन से जांच के बाद तुरंत दवा प्रारंभ हो जाएगी. इससे पहले 27 मार्च को भी उद्घाटन करने के लिए पूरी तैयारी की गई थी. एन वक्त पर कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- अच्छी खबर: दुनिया से जाते-जाते चंडीगढ़ के अमित ने दी चार लोगों को जिंदगी
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ सुशील कुमार माही ने बताया कि जिला में एचआईवी संक्रमित हो कि समय पर पहचान होने के बाद उपचार भी हो सकेगा. इससे मरीजों और उनके सज्जन को शारीरिक और आर्थिक परेशानियों से निजात मिलेगी.
रेवाड़ी में चल रहा 290 एचआईवी संक्रमितों का इलाज
सीएमओ सुशील कुमार माही का कहना है कि जिला में वर्तमान में 290 नागरिक ऐसे हैं जो एचआईवी संक्रमित है और उनका उपचार चल रहा है. नागरिक अस्पताल में एचआईवी संक्रमितों का निशुल्क जांच व उपचार होता है. बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहने के लिए काउंसलिंग की जाती है.
इसके लिए हमारे काउंसलर अस्पताल में कार्यरत है. उद्घाटन अवसर पर डॉ लाल सिंह पीजीसीएसएस डॉ रणवीर सिंह ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक रंगा काउंसलर सुमन यादव, मैडिकल अधिकारी डॉ सर्वजीत थापर सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा.
बता दें कि प्रदेश के सात जिलों में एआरटी सेंटर का वर्चुअल विधि द्वारा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने उद्घाटन कर एक सौगात दी है. जिससे अब संक्रमित पीड़ित मरीजों को राहत मिलेगी.