रेवाड़ी: जिले के पाली में निर्माणाधीन सैनिक स्कूल को लेकर आज कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश यादव ने अधिकारियों के साथ एक बैठक कर ये निर्णय लिया कि आने वाले 1 अप्रैल से सैनिक स्कूल की कक्षाएं पाली स्थित नई बिल्डिंग में ही लगाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि अब तक बिल्डिंग के अभाव में कक्षाएं रेवाड़ी में ही एक किराए के भवन में लगाई जा रही थी.
मंत्री ओमप्रकाश ने कहा कि सरकार सैनिक स्कूल को बढ़ावा देने के लिए बजट सत्र में भी सैनिक स्कूल के लिए ग्रांट जारी करेगी. ताकि सैनिक स्कूल में पढ़ने वाले देश के भविष्य के सामने किसी तरह की समस्याएं उत्पन्न ना हो.
ये भी पढ़ें: आम बजट 2021: 'स्वास्थ्य सेवाएं, पेंशन सुविधा, बैंकिंग सुविधा को दुरुस्त कर टैक्स दरों में राहत दे सरकार'
कैंसर, एचआईवी व किडनी के मरीजों को हरियाणा सरकार देगी पेंशन: ओमप्रकाश यादव
मंत्री ओमप्रकाश ने कहा कि अब बुढ़ापा पेंशन के साथ-साथ सरकार कैंसर, एचआईवी व किडनी के मरीजों को भी बुढ़ापा पेंशन की तर्ज पर उनके बराबर पेंशन देने का निर्णय कर चुकी है. उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से बुढ़ापा पेंशन में भी बढ़ोतरी की जाएगी. बुढ़ापा पेंशन लेने वाले लाभार्थियों को और अधिक लाभ दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में पुराने पेड़ों के लिए जल्द हो सकती है पेंशन योजना की शुरुआत
गैस और पेट्रोल का दाम बढ़ना इंटरनेशनल मार्केट का मुद्दा: कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश ने पेट्रोल व घरेलू गैस के बढ़ते हुए दामों पर कहा कि ये इंटरनेशनल मार्केट का मुद्दा है. इंटरनेशनल मार्केट के हिसाब से पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में उतार-चढ़ाव होता रहता है, लेकिन गैस उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए घरेलू गैस पर सरकार सब्सिडी निरंतर जारी रखेगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बुजुर्ग पेड़ों को भी मिल सकती है पेंशन, जानिए पूरी स्कीम
शराब बांटने का बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है: ओमप्रकाश यादव
कांग्रेसी नेता विद्या देवी के शराब वाले वायरल वीडियो पर मंत्री ओमप्रकाश ने कहा कि विपक्ष किसान आंदोलन को बदनाम करना चाहता है. इसलिए वो शराब बांटने वाले जैसे बयान दे रहे हैं. हम इनकी कड़ा शब्दों में निंदा करते हैं. इस तरह के बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं.
ये भी पढ़ें: नूंह में 86 हजार लोग उठा रहे बेसहारा पेंशन योजना का लाभ