ETV Bharat / state

हरियाणा में भारी बारिश से भारी तबाही! पूर्व सीएम ने जलभराव की समस्या पर जताई चिंता, सरकार पर भी साधा निशाना - Heavy rain in Haryana

हरियाणा में भारी बारिश से स्थिति बिगड़ती जा रही है. हालात बेकाबू होने लगे हैं. आसमानी आफत ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. यमुना का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन की भी चिंताएं बढ़ गई है. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी भारी बारिश को लेकर चिंता व्यक्त की है.

Haryana ex CM Bhupinder Hooda
मौसम पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 8:44 PM IST

रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लगातार हो रही बरसात की वजह से प्रदेश भर में उत्पन्न हुए हालात पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश से जलभराव की भयानक तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसकी वजह से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. एक बार फिर बरसात ने बीजेपी-जेजेपी सरकार की व्यवस्थाओं को आईना दिखाने का काम किया है.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain in Haryana: भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

उन्होंने कहा कि सड़कें, गलियां, पार्क से लेकर सरकारी दफ्तर सब जलमग्न हो गए हैं. लोगों के मकानों और दुकानों में पानी भर गया है. जलभराव की वजह से मकानों के गिरने व दरार आने की खबरें भी प्राप्त हुई हैं. आने वाले दिनों में अगर बरसात जारी रहती है, तो हालात और खराब होने का अंदेशा है. हालांकि उन्होंने कहा कि निश्चित ही इस बार सामान्य से ज्यादा बरसात हुई है. लेकिन, सरकार को पूरे प्रदेश में समय रहते जलभराव की रोकथाम के लिए कदम उठाने चाहिए थे.

  • लगातार हो रही भीषण मॉनसूनी बारिश, जलजमाव से आम लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। लोगों की संपत्ति को भी काफी नुकसान हुआ है। हम सभी को इस चुनौतीपूर्ण घड़ी का मिलकर सामना करना है। प्रदेशवासियों से अपील है कि सतर्क और सुरक्षित रहें तथा यथासंभव जरूरतमंदों की मदद करें।

    मैं आप सभी…

    — Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) July 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीवरेज की सफाई से लेकर जल निकासी के लिए अतिरिक्त बंदोबस्त करना सरकारी की जिम्मेदारी थी. लेकिन सरकार हमेशा की तरह हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. कुछ जिलों को छोड़कर बाकी सभी शहरों में जलभराव के कारण बदतर स्थिति है. आज मिलेनियम सिटी गुरुग्राम तक तालाब में तब्दील हो चुका है. क्योंकि जब बरसात के मौसम को लेकर तैयारियां करने की जरूरत थी. उस वक्त सरकार मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने में व्यस्त थी.

Heavy rain in Haryana
भारी बारिश से नदी नाले उफान पर

ये भी पढ़ें: प्रकृति का तांडव! यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंचा, हथनीकुंड बैराज पर 3 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी दर्ज

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आने वाले दिनों के लिए अब सरकार को युद्ध स्तर पर तैयारी करनी होगी, ताकि लोगों के जानमाल की सुरक्षा की जा सके. साथ ही बरसात की वजह से लोगों को हुए नुकसान के लिए सरकार मुआवजे का ऐलान करे. उन्होंने जनता से भी एहतियात बरतने की अपील की है. आवाजाही के दौरान लोग सावधानी बरतें और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.

Heavy rain in Haryana
भारी बारिश से भारी तबाही

भूपेंद्र हुड्डा ने भिवानी में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम की सफलता के लिए भिवानी की जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लोगों में कांग्रेस के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. जनता ने भीड़ के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. ऐसा लग रहा था मानो एक ही जगह पर 3-3 रैली चल रही थीं. 2 रैली 2 अलग-अलग पंडाल में और एक रैली सड़कों पर चल रही थी. क्योंकि जहां तक नजर जा रही थी, हर जगह लोग ही लोग नजर आ रहे थे. इसीलिए कांग्रेस के प्रति जनता का रुझान और पार्टी के कार्यक्रमों की सफलता को देखकर विरोधी चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं. क्योंकि जनता बीजेपी-जेजेपी का सफाया करके हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है.

ये भी पढ़ें: विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम की नहीं कोई जानकारी, हाईकमान से पूछकर चलाया जा रहा होगा: कुमारी सैलजा

रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लगातार हो रही बरसात की वजह से प्रदेश भर में उत्पन्न हुए हालात पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश से जलभराव की भयानक तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसकी वजह से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. एक बार फिर बरसात ने बीजेपी-जेजेपी सरकार की व्यवस्थाओं को आईना दिखाने का काम किया है.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain in Haryana: भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

उन्होंने कहा कि सड़कें, गलियां, पार्क से लेकर सरकारी दफ्तर सब जलमग्न हो गए हैं. लोगों के मकानों और दुकानों में पानी भर गया है. जलभराव की वजह से मकानों के गिरने व दरार आने की खबरें भी प्राप्त हुई हैं. आने वाले दिनों में अगर बरसात जारी रहती है, तो हालात और खराब होने का अंदेशा है. हालांकि उन्होंने कहा कि निश्चित ही इस बार सामान्य से ज्यादा बरसात हुई है. लेकिन, सरकार को पूरे प्रदेश में समय रहते जलभराव की रोकथाम के लिए कदम उठाने चाहिए थे.

  • लगातार हो रही भीषण मॉनसूनी बारिश, जलजमाव से आम लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। लोगों की संपत्ति को भी काफी नुकसान हुआ है। हम सभी को इस चुनौतीपूर्ण घड़ी का मिलकर सामना करना है। प्रदेशवासियों से अपील है कि सतर्क और सुरक्षित रहें तथा यथासंभव जरूरतमंदों की मदद करें।

    मैं आप सभी…

    — Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) July 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीवरेज की सफाई से लेकर जल निकासी के लिए अतिरिक्त बंदोबस्त करना सरकारी की जिम्मेदारी थी. लेकिन सरकार हमेशा की तरह हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. कुछ जिलों को छोड़कर बाकी सभी शहरों में जलभराव के कारण बदतर स्थिति है. आज मिलेनियम सिटी गुरुग्राम तक तालाब में तब्दील हो चुका है. क्योंकि जब बरसात के मौसम को लेकर तैयारियां करने की जरूरत थी. उस वक्त सरकार मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने में व्यस्त थी.

Heavy rain in Haryana
भारी बारिश से नदी नाले उफान पर

ये भी पढ़ें: प्रकृति का तांडव! यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंचा, हथनीकुंड बैराज पर 3 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी दर्ज

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आने वाले दिनों के लिए अब सरकार को युद्ध स्तर पर तैयारी करनी होगी, ताकि लोगों के जानमाल की सुरक्षा की जा सके. साथ ही बरसात की वजह से लोगों को हुए नुकसान के लिए सरकार मुआवजे का ऐलान करे. उन्होंने जनता से भी एहतियात बरतने की अपील की है. आवाजाही के दौरान लोग सावधानी बरतें और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.

Heavy rain in Haryana
भारी बारिश से भारी तबाही

भूपेंद्र हुड्डा ने भिवानी में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम की सफलता के लिए भिवानी की जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लोगों में कांग्रेस के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. जनता ने भीड़ के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. ऐसा लग रहा था मानो एक ही जगह पर 3-3 रैली चल रही थीं. 2 रैली 2 अलग-अलग पंडाल में और एक रैली सड़कों पर चल रही थी. क्योंकि जहां तक नजर जा रही थी, हर जगह लोग ही लोग नजर आ रहे थे. इसीलिए कांग्रेस के प्रति जनता का रुझान और पार्टी के कार्यक्रमों की सफलता को देखकर विरोधी चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं. क्योंकि जनता बीजेपी-जेजेपी का सफाया करके हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है.

ये भी पढ़ें: विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम की नहीं कोई जानकारी, हाईकमान से पूछकर चलाया जा रहा होगा: कुमारी सैलजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.