ETV Bharat / state

मंडी में ठीक ढंग से हो रही फसल खरीद, विपक्ष किसानों को बरगला रहा है: सहकारिता मंत्री - रेवाड़ी मंत्री बनवारी लाल फसल खरीद

डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि अब 12 प्रतिशत तक नमी की मात्रा की शर्त पूरा करने के उपरांत सीसीआई हरियाणा से 100 प्रतिशत कपास की खरीद करेगा. जो इससे पहले, सीसीआई द्वारा केवल 25 प्रतिशत कपास की खरीद की जा रही थी.

haryana cabinet minister banwari lal said Properly procuring crop in mandi and opposition is tricking farmers
मंडी में ठीक ढंग से हो रही फसल खरीद, देखिए वीडियो
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 9:17 PM IST

रेवाड़ी: सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल सोमवार को रेवाड़ी की अनाज मंडी में बाजरा खरीद का निरीक्षण किया. इस दौरान सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा है कि किसानों को अपनी फसल बेचने और आढ़तियों को फसल खरीदने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. प्रदेश के किसानों की फसल के एक-एक दाने को सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा.

मंत्री ने कहा कि हाल ही में पारित किए गए कृषि संबंधित अधिनियम किसानों के लिए बड़े ही हितकारी हैं और निकट भविष्य में इन कृषि सुधारों का सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग कृषि कानूनों पर किसानों को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश के किसान जागरूक हैं और वे किसी के बहकावे में आने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि किसानों को भली-भांति पता है कि उनके हित किन के हाथों में सुरक्षित हैं.

रेवाड़ी मंडी दौरे के दौरान सहकारिता मंत्री ने क्या कहा, देखिए वीडियो

'अब तक रिकॉर्ड मुआवजा राशि दी गई है'

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार ने किसानों के हित में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल किसानों के हित में कई निर्णय लिए हैं बल्कि अब तक की रिकार्ड मुआवजा राशि भी किसानों को दी गई है. डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि अब 12 प्रतिशत तक नमी की मात्रा की शर्त पूरा करने के उपरांत सीसीआई हरियाणा से 100 प्रतिशत कपास की खरीद करेगा. जो इससे पहले, सीसीआई द्वारा केवल 25 प्रतिशत कपास की खरीद की जा रही थी.

फसल बिक्री के लिए किए गए हैं विशेष प्रबंध

उन्होंने कहा कि पहले किसान एक ही स्थान पर अपनी फसल बेचने में सक्षम थे, लेकिन अब नए कृषि अधिनियम के माध्यम से वे कहीं भी अपनी फसल बेच सकते हैं. सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को उनकी फसलों की बिक्री में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए विशेष प्रबंध किये जाएं.

ये भी पढे़ं- जुबानी जंग हुई तेज! योगेश्वर दत्त ने पूर्व सीएम हुड्डा को दी बरोदा में उम्मीदवार ना उतारने की सलाह

रेवाड़ी: सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल सोमवार को रेवाड़ी की अनाज मंडी में बाजरा खरीद का निरीक्षण किया. इस दौरान सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा है कि किसानों को अपनी फसल बेचने और आढ़तियों को फसल खरीदने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. प्रदेश के किसानों की फसल के एक-एक दाने को सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा.

मंत्री ने कहा कि हाल ही में पारित किए गए कृषि संबंधित अधिनियम किसानों के लिए बड़े ही हितकारी हैं और निकट भविष्य में इन कृषि सुधारों का सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग कृषि कानूनों पर किसानों को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश के किसान जागरूक हैं और वे किसी के बहकावे में आने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि किसानों को भली-भांति पता है कि उनके हित किन के हाथों में सुरक्षित हैं.

रेवाड़ी मंडी दौरे के दौरान सहकारिता मंत्री ने क्या कहा, देखिए वीडियो

'अब तक रिकॉर्ड मुआवजा राशि दी गई है'

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार ने किसानों के हित में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल किसानों के हित में कई निर्णय लिए हैं बल्कि अब तक की रिकार्ड मुआवजा राशि भी किसानों को दी गई है. डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि अब 12 प्रतिशत तक नमी की मात्रा की शर्त पूरा करने के उपरांत सीसीआई हरियाणा से 100 प्रतिशत कपास की खरीद करेगा. जो इससे पहले, सीसीआई द्वारा केवल 25 प्रतिशत कपास की खरीद की जा रही थी.

फसल बिक्री के लिए किए गए हैं विशेष प्रबंध

उन्होंने कहा कि पहले किसान एक ही स्थान पर अपनी फसल बेचने में सक्षम थे, लेकिन अब नए कृषि अधिनियम के माध्यम से वे कहीं भी अपनी फसल बेच सकते हैं. सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों को उनकी फसलों की बिक्री में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए विशेष प्रबंध किये जाएं.

ये भी पढे़ं- जुबानी जंग हुई तेज! योगेश्वर दत्त ने पूर्व सीएम हुड्डा को दी बरोदा में उम्मीदवार ना उतारने की सलाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.