ETV Bharat / state

रेवाड़ी में जोहड़ में डूबने से दादी और पोते की मौत, मंदिर में पूजा करते समय हुआ हादसा - Child Drowned in Pond

Child Drowned in Pond: रेवाड़ी में एक महिला और उसके पोते की जोहड़ में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला मंदिर में पूजा करने गई थी. इसी दौरान उसका पोता जोहड़ में गिर गया. उसे बचाने के लिए महिला ने भी तालाब में छलांग लगा दी.

Grandmother grandson Drowned in Pond
Grandmother grandson Drowned in Pond
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 18, 2024, 3:54 PM IST

रेवाड़ी: जिले के मुडिया खेड़ा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. गांव के जोहड़ में दादी और पोते की डूबने मौत हो गई. मौत की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने शवों को निकालने के लिए एसडीआररफ की टीम को मौके पर बुलाया. रेवाड़ी के सदर थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव चांदनवास की रहने वाली दर्शना देवी अपने परिवार के साथ गांव मुंडिया खेड़ा में रहती थी. बुधवार को दर्शना अपने ढाई साल के पोते तानिश के साथ मंदिर में पूजा करने गई थी. पूजा करने के दौरान उसका पोता तानिश मंदिर के पास एक जोहड़ की तरफ जाने वाली सीढ़ियों पर चला गया और पैर फिसलने से जोहड़ में गिर गया. पोते तानिश को बचाने के लिए दादी दर्शना ने जोहड़ में छलांग लगा दी लेकिन उसे तैरना नहीं आता था. जिसके चलते दादी और पोते दोनों की डूबने से मौत हो गई.

देर शाम दर्शना का शव पानी की सतह पर तैरता देख कर ग्रामीणों ने परिवार वालों को सूचना दी. खबर मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकला गया. लेकिन बच्चे के शव को ग्रामीण नहीं खोज पाये. बच्चे के शव की तलाश के लिए एसडीआररफ की टीम को बुलाया गया. देर रात एसडीआरएफ की टीम ने बच्चे के शव को जोहड़ से बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिए हैं.

रेवाड़ी के सदर थाना प्रभारी शिव दर्शन ने बताया कि गांव के एक जोहड़ में ढाई साल का बच्चा और उसके दादी के डूबने की खबर मिली थी. मौके पर हमारी टीम पहुंची और गोताखोर की मदद से महिला के शव को बाहर निकाला गया. देर रात एसडीआरएफ की टीम ने बच्चे के शव को भी जोहड़ से बाहर निकाल लिया. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें- स्कूल से घर लौट रहे 2 बच्चों की जोहड़ में डूबने से मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

ये भी पढ़ें- जन्मदिन पर जोहड़ में डूबने से दो की मौत, पार्टी के बाद नहाने गए थे तीन युवक

रेवाड़ी: जिले के मुडिया खेड़ा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. गांव के जोहड़ में दादी और पोते की डूबने मौत हो गई. मौत की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने शवों को निकालने के लिए एसडीआररफ की टीम को मौके पर बुलाया. रेवाड़ी के सदर थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव चांदनवास की रहने वाली दर्शना देवी अपने परिवार के साथ गांव मुंडिया खेड़ा में रहती थी. बुधवार को दर्शना अपने ढाई साल के पोते तानिश के साथ मंदिर में पूजा करने गई थी. पूजा करने के दौरान उसका पोता तानिश मंदिर के पास एक जोहड़ की तरफ जाने वाली सीढ़ियों पर चला गया और पैर फिसलने से जोहड़ में गिर गया. पोते तानिश को बचाने के लिए दादी दर्शना ने जोहड़ में छलांग लगा दी लेकिन उसे तैरना नहीं आता था. जिसके चलते दादी और पोते दोनों की डूबने से मौत हो गई.

देर शाम दर्शना का शव पानी की सतह पर तैरता देख कर ग्रामीणों ने परिवार वालों को सूचना दी. खबर मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकला गया. लेकिन बच्चे के शव को ग्रामीण नहीं खोज पाये. बच्चे के शव की तलाश के लिए एसडीआररफ की टीम को बुलाया गया. देर रात एसडीआरएफ की टीम ने बच्चे के शव को जोहड़ से बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिए हैं.

रेवाड़ी के सदर थाना प्रभारी शिव दर्शन ने बताया कि गांव के एक जोहड़ में ढाई साल का बच्चा और उसके दादी के डूबने की खबर मिली थी. मौके पर हमारी टीम पहुंची और गोताखोर की मदद से महिला के शव को बाहर निकाला गया. देर रात एसडीआरएफ की टीम ने बच्चे के शव को भी जोहड़ से बाहर निकाल लिया. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें- स्कूल से घर लौट रहे 2 बच्चों की जोहड़ में डूबने से मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

ये भी पढ़ें- जन्मदिन पर जोहड़ में डूबने से दो की मौत, पार्टी के बाद नहाने गए थे तीन युवक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.